#हादसा
October 24, 2025
हिमाचल : गहरी खाई में गिरी गाड़ी, महिला समेत पांच लोग थे सवार- दो के निकले प्राण
ड्राइवर का बिगड़ा संतुलन- खाई में गिर गई गाड़ी
शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सोलन जिले से सामने आया है- जहां कंडाघाट थाना क्षेत्र के तहत जुब्बड़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और मृतक-घायलों को निकालने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
प्रत्यक्षदर्शी नितिन ठाकुर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रात करीब आठ बजे अचानक गाड़ी गिरने की तेज आवाज सुनाई दी। जब वह मौके पर पहुंचा तो नीचे गहरी खाई में एक वाहन बुरी तरह पलटा हुआ दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि तीन अन्य घायल अवस्था में पड़े थे। नितिन ने तुरंत पुलिस थाना कंडाघाट को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सड़क तक पहुंचाया गया। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
इस हादसे में दो पुरुष और एक महिला घायल हुई है। घायल महिला की अभी तक पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। अन्य घायलों की पहचान-
प्रारंभिक जांच के अनुसार वाहन देर रात जुब्बड़ के पास तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
DSP कंडाघाट ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोलन अस्पताल भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह इलाका रात के समय बेहद जोखिम भरा रहता है, इसलिए वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत है। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर सुरक्षा बैरियर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।