#अपराध

October 24, 2025

हिमाचल : परिजनों ने खोया 19 साल का कमाऊ बेटा, फैक्ट्री में पड़ी मिली देह

फैक्ट्री में काम करके गुजर-बसर करता था युवक

शेयर करें:

factory worker kangra police

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस में वीरवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अंकित रोलर फ्लोर मिल में काम करने वाले 19 वर्षीय मजदूर ने फैक्टरी परिसर के अंदर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

फंदे से लटका मिला शव

घटना के सामने आते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। नौजवान कमाऊ बेटे की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। परिजन स्तब्ध हैं कि आखिर उनके बेटे ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : भाई दूज पर घर पहुंची जवान बेटों की अर्थियां, दो परिवारों में मची चीख-पुकार

फैक्ट्री में करता था काम

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रामहीत सदाय (19) पुत्र बोकू सदाय, निवासी नजीरपुर, मधुबनी, बिहार के रूप में हुई है। युवक पिछले कुछ महीनों से संसारपुर टैरस स्थित अंकित रोलर फ्लोर मिल में कार्यरत था।

दूसरी मंजिल पर की आत्महत्या

बताया जा रहा है कि वीरवार सुबह रामहीत रोज़ की तरह काम पर आया, लेकिन कुछ देर बाद वह फैक्टरी की दूसरी मंज़िल पर चला गया। काफी देर तक जब वह नीचे नहीं लौटा, तो साथियों ने उसे ढूंढना शुरू किया। इसी दौरान एक कर्मचारी ने दूसरी मंज़िल पर कमरे के अंदर उसकी लाश को कपड़े से बने फंदे से लटका देखा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर बदला मौसम का मिज़ाज, ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड

फैक्ट्री में पहुंची पुलिस

फैक्टरी प्रबंधक विक्की शर्मा ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना संसारपुर टैरस के प्रभारी संजय शर्मा अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने स्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए और स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया।

क्यों की युवक ने आत्महत्या?

DSP डाडासीबा राजकुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि युवक की मौत के पीछे कोई अन्य कारण या दबाव तो नहीं था। गवाहों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल देहरा भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: सुधीर शर्मा ने CM सुक्खू को बताया "कार्टून" स्केच साझा कर विवादों में घिरे, FIR की मांग

मौत के कारणों का खुलासा...

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं, इस घटना से फैक्टरी के अन्य कर्मचारी गहरे सदमे में हैं। कई मजदूरों ने बताया कि रामहीत शांत स्वभाव का युवक था और पिछले कुछ दिनों से वह कुछ परेशान दिखाई दे रहा था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख