#हादसा

October 13, 2025

हिमाचल BREAKING : एक और बस पलटी, 25 लोग पहुंचे अस्पताल- जा रहे थे शादी में मिलनी करने

पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

शेयर करें:

SOLAN BUS

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक निजी बस खाई में पलट गई है। बस के खाई में पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के वक्त बस में 30 से 35 लोग सवार थे।

खाई में गिरी प्राइवेट बस

हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। स्थानीय लोगो में हड़कंप मचा हुआ है। बस में कई महिलाएं भी सवार थी। इस हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद लोग काफी सहमे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : वीरभद्र सिंह: छह दशक का अद्भुत राजनीतिक सफर, जिसने बदली हिमाचल की तकदीर

शादी में जा रही थे बस सवार

यह हादसा जिले के जोबी गांव के पास लुहारघाट में पेश आया है। बताया जा रहा है कि इस बस में सवार लोग शादी की मिलनी करने के लिए जा रहे थे। बस में सवार सभी लोग आपस में रिश्तेदार लगते हैं। मगर शादीवाले घर से कुछ ही दूरी पर बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बस के पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।

25 लोग पहुंचे अस्पताल

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है। मगर इस हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए AIIMS कोठिपुरा पहुंचाया गया है। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल DSP की 'गुंडागर्दी'- गरीब की जमीन पर चलाई JCB, थाने में केस दर्ज

बस गिरने की आई जोरदार आवाज

ग्रामीणों ने बताया कि बस गिरने की आवाज इतनी जोरदार थी कि वो सभी लोग अपने घरों से दौड़ते हुए घटनास्थल पहुंचे। लोगों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को भी सूचित कर दिया।

कैसे पेश आया हादसा?

शुरुआती जांच में हादसे का कारण सड़कों की ढलान और मोड़ पर चालक का नियंत्रण खोना माना जा रहा है। मगर अभी हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। क्षतिग्रस्त वाहन को भी खाई से निकालने का काम किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य ने सोनिया को बताया मातृतुल्य, कहा- बेटा होने के नाते वीरभद्र की विरासत को बढ़ाउंगा आगे

बरठीं में हुई 16 लोगों की मौत

विदित रहे कि, कुछ दिन पहले ही बिलासपुर जिले के बरठीं क्षेत्र में हुए हादसे ने देश व प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था। हादसे में बस में सवार 16 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 2 बच्चे सुरक्षित बाहर निकाले गए। 

मलबा गिरने से हुआ था हादसा

हादसा तब हुआ जब भल्लू पुल के पास पहाड़ी से गिरा मलबा बस के ऊपर गिर गया। हादसा इतना भयावह था कि 16 लोगों ने मौके पर ही दम तो़ड़ दिया। वहीं बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अगले महीने से शुरू होंगी बोर्ड की परीक्षाएं, यहां देखिए डेटशीट

स्टार्ट बस से नीचे उतरा ड्राइवर

वहीं, बीते कल ब चंबा जिले से एक बस हादसे की जानकारी सामने आई थी। हादसा तब हुआ जब बिट्टू बस बघेईगढ़ जीरो पर खड़ी थी। बस के चालक ने बस को स्टार्ट कर दिया लेकिन अज्ञात कारण के चलते बस को ऐसे ही छोड़कर बाहर उतर गया। यही लापरवाही चालक को भारी पड़ गई। बस अचानक नीचे की ओर लुढ़क गई।

लोगों की बस रोकने की कोशिश

जब स्थानीय लोगों ने देखा कि बस के साथ क्या हो रहा है तो उन्होंने तुरंत स्थिति पर ध्यान दिया और बस को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की। राहत भरी बात यही रही कि बस में हादसे के वक्त कोई यात्री सवार नहीं था जिसके चलते किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं आई है।

(NOTE: खबर लिखे जाने तक इतनी ही जानकारी मिल पाई थी। ज्यादा जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।)

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख