#यूटिलिटी

October 13, 2025

हिमाचल में अगले महीने से शुरू होंगी बोर्ड की परीक्षाएं, यहां देखिए डेटशीट

परीक्षा की तैयारी करने में बचा बहुत कम समय

शेयर करें:

HP Board Exam Schedule 3rd 5th 8th Class
शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शीतकालीन अवकाश वाले विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षाएं नवंबर यानी अगले महीने से शुरू होंगी और दिसंबर तक चलेंगी।

बोर्ड परीक्षा शेड्यूल जारी

आपको बता दें कि ये डेटशीट शैक्षणिक सत्र 2025-26 की कक्षा तीन, पांच और आठवीं के विद्यार्थियों के लिए जारी की गई है। इन कक्षाओं की परीक्षाओं का शेड्यूल हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने जारी किया है।

नवंबर से परीक्षाएं शुरू

बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, कक्षा आठ की परीक्षाएं 27 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेंगी। जबकि, कक्षा पांच और तीन की परीक्षाएं एक दिसंबर से पांच दिसंबर तक होंगी। यानी अब विद्यार्थियों के पास परीक्षा की तैयारी करने को काफी कम समय रह गया है।

सुबह 9 बजे से शुरू होगा पेपर

तीन कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजकर 45 मिनट से शुरू होंगी- जो कि दोपहर 1 बजे तक चलेंगी। संबंधित कक्षा के विद्यार्थी हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://hpbose.org/DateSheet.aspx पर जाकर चेक अपनी डेटशीट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल DSP की 'गुंडागर्दी'- गरीब की जमीन पर चलाई JCB, थाने में केस दर्ज

यहां देखें तीनों कक्षाओं की डेटशीट :

  • कक्षा तीन की डेटशीट-
  • गणित- 01 दिसंबर, 2025
  • अंग्रेजी- 03 दिसंबर, 2025
  • पर्यावरण शिक्षा- 04 दिसंबर, 2025
  • हिंदी- 05 दिसंबर, 2025 

यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी बोली: वीरभद्र के दिखाए रास्ते पर चल रहे सीएम सुक्खू, बीजेपी कर रही गलत राजनीति

  • कक्षा पांच की डेटशीट-
  • अंग्रेजी- 01 दिसंबर, 2025
  •  हिंदी- 02 दिसंबर, 2025
  •  गणित- 04 दिसंबर, 2025
  • पर्यावरण शिक्षा- 05 दिसंबर, 2025

यह भी पढ़ें : आखिरकार हो गया 'राजा साहब' की मूर्ति का अनावरण, CM सुक्खू ने मंत्री विक्रमादित्य को लगाया गले

  • कक्षा आठ की डेटशीट-
  • अंग्रेजी- 27 नवंबर, 2025
  • हिंदी- 28 नवंबर, 2025
  • सामाजिक विज्ञान- 29 नवंबर, 2025
  • गणित- 01 दिसंबर, 2025
  • हिमातल की लोक संस्कृति और योग- 02 दिसंबर, 2025
  • विज्ञान- 04 दिसंबर, 2025
  • संस्कृत- 05 दिसंबर, 2025
  • कला, गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी, उर्दू- 6 दिसंबर, 2025

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख