#हादसा

July 26, 2025

हिमाचल में श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटा, एक ने डर के मारे लगाई छलांग- मौके पर तोड़ा दम

ज्वालामुखी जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रक ढलियारा के 'खूनी मोड़' पर पलटा

शेयर करें:

Road acciden

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ढलियारा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हरियाणा के सिरसा जिले से लंगर सेवा के लिए माता ज्वालामुखी जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खूनी मोड़ पर पलट गया। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि चार की हालत नाजुक बताई जा रही है।

25 श्रद्धालु सवार थे ट्रक में थे सवार

हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं से भरा ट्रक माता चिंतपूर्णी के दर्शन के बाद ज्वालामुखी की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन ढलियारा के तीखे मोड़ और ढलान पर पहुंचा, ट्रक की ब्रेक फेल हो गईं। ट्रक चालक ने स्थिति को काबू में करने के लिए सड़क किनारे बने माइल स्टोन से टकराने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक मिट्टी के ढेर में जाकर पलट गया। अगर ट्रक थोड़ी और दूरी तय कर खाई में गिर जाता, तो भीषण जनहानि हो सकती थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 4 साल का मासूम घर पर कर रहा मां का इंतजार, KNH में डिलीवरी के बाद अर्चना ने तोड़ा दम

हादसे में एक की मौत

हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालु की पहचान बलदेव सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह निवासी ओढां (सिरसा, हरियाणा) के रूप में हुई है। बताया गया कि हादसे के समय बलदेव सिंह ने घबराकर ट्रक से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में चिट्टा रैकेट पर शिकंजा: पुलिस ने 3 युवक रंगे हाथ पकड़े- गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी

चार गंभीर घायल, कई अन्य को भी चोटें

घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पतालों में भेजा गया। गंभीर रूप से घायलों को चिंतपूर्णी और देहरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकियों को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया और उनके रहने व भोजन की व्यवस्था की गई है।

पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, जांच जारी

हादसे की जानकारी मिलते ही देहरा पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल होना हादसे की मुख्य वजह मानी गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अगले 3 दिन भारी- इन जिलों में आफत का अंदेशा, IMD ने दी जारी किया अलर्ट

पहले भी हो चुके हैं हादसे

ढलियारा का यह 'खूनी मोड़' पहले भी कई जानलेवा हादसों का गवाह बन चुका है। स्थानीय लोग कई बार प्रशासन से यहां चेतावनी बोर्ड, स्पीड ब्रेकर और सुरक्षा दीवारें लगाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख