#अपराध
July 26, 2025
हिमाचल में चिट्टा रैकेट पर शिकंजा: पुलिस ने 3 युवक रंगे हाथ पकड़े- गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
बलोह फोरलेन पर मलयावर लिंक रोड के पास पुलिस की बड़ी कामयाबी
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन युवकों को चिट्टे के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई बीती रात बलोह फोरलेन पर मलयावर लिंक रोड के समीप की गई, जहां घुमारवीं थाना पुलिस की टीम ने नियमित नाकाबंदी और तलाशी अभियान के दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोका।
जांच में उस गाड़ी से 30.1 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।गाड़ी में सवार तीनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान प्रिंस कुमार (29) पुत्र कर्म चंद, राज कुमार (25) पुत्र बृज लाल और लेख राज (25) पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है। तीनों युवक मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के डावण और कुमी गांव से ताल्लुक रखते हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ समय से बलोह फोरलेन क्षेत्र में नशे की गतिविधियों को लेकर गुप्त सूचना मिल रही थी। इसी के चलते नाकाबंदी कड़ी की गई थी। जैसे ही यह संदिग्ध वाहन मौके पर पहुंचा, पुलिस ने चौकसी दिखाते हुए उसकी तलाशी ली और यह कामयाबी हासिल हुई।
डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि नशे से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
यह कार्रवाई यह साबित करती है कि बिलासपुर जिला पुलिस विशेष रूप से घुमारवीं थाना अब नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहा है। इससे पहले भी क्षेत्र में कई चिट्टा तस्करों को पकड़ा गया है, लेकिन अब मंडी के युवक भी बिलासपुर में सक्रिय होने लगे हैं जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है।