#हादसा
March 22, 2025
हिमाचल से लौट रहा था, रास्ते में ट्रक के पीछे घुसी कार; 4 बच्चों से छिना पिता का साया
बोरवेल खोदने के लिए साइट देखने बद्दी गया था
शेयर करें:
चंडीगढ़/सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी में किसी काम से आए मामा-भांजे की कार हरियाणा में चरखी दादरी के पास नेशनल हाईवे पर एक ट्रक के पीछे जा घुसी। इस भीषण हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार सवाल दोनों लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मामा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि भांजे को ज्यादा चोट नहीं आई है।
मृतक की पहचान राजस्थान के जयपुर निवासी करीब 60 वर्षीय भैरूलाल के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के जयपुर जिले के चलावरिया की ढाणी गांव कोदर निवासी राजकुमार ने बताया कि बीती रात वह अपने मामा भैरूलाल पुनिया के साथ कार में हिमाचल प्रदेश के बद्दी से घर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: बहू को सरकारी नौकरी दिलवाने सास ने करवा दिया अपना ही तलाक
नेशनल हाईवे 152 डी पर खेरड़ी मोड़ से दादरी की ओर उनकी कार के आगे एक ट्रक चल रहा था। ट्रक काफी तेज रफ्तार से और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिए जिसके कारण गाडी ट्रक के पीछे घुस गई। उसके मामा का ज्यादा चोट लगे होने के कारण वहां पर हाईवे की एम्बुलेंस द्वारा चरखी दादरी के सिविल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : चिट्टे के जाल में उलझा हिमाचल: इस जिला में 3,247 गिरफ्तार, हजारों केस दर्ज
वहीं उस दौरान ट्रक चालक मौके से गाड़ी से फरार हो गया। उसने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कानून कार्रवाई की मांग की है।
मृतक भैरूलाल पुनिया के परिजनों ने बताया कि वह हिमाचल में बोरवेल खोदने का ठेका लेता था। दो दिन पहले वह वहां पर साइट देखने के लिए गया था और वहां से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में सोनू चिट्टा गैंग का भंडाफोड़: 80 लोगों का नेटवर्क, 11 गिरफ्तार- ऐसे होती थी सप्लाई
परिजनों ने बताया कि मृतक भैरूलाल चार बच्चों का पिता था। उसके दो लड़के व दो लड़कियां हैं। परिवार में वहीं कमाने वाला था।
बौंद कलां पुलिस थाना से शव का पोस्टमॉर्टम करवाने पहुंचे जांच अधिकारी एएसआई मुकेश दहिया ने बताया कि मृतक के भांजे की शिकायत पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।