#हादसा

July 24, 2025

HRTC बस के खाई में गिरने की वजह आई सामने, सात लोगों ने गंवा दी है जान

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री पहुंचे एम्स, घायलों को जाना हाल

शेयर करें:

Mukesh Agnihotri-1

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले के सरकाघाट उपमंडल में वीरवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। सरकाघाट से जमनी जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस मसेरन क्षेत्र में तांगरा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक किशोर और चार महिलाएं शामिल हैं। जबकि 21 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा ?

हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब चालक ने सामने से आ रही कार को रास्ता देने के लिए बस को सड़क के साइड पर लिया, लेकिन इसी दौरान सड़क का सहारा देने वाला डंगा अचानक धंस गया, जिससे बस संतुलन खो बैठी और खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल भाजपा के दिग्गजों ने जेपी नड्डा से मांगी मदद: दिल्ली में हुई ये खास मीटिंग

बस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की हुई पहचान

  1.  बलवीर (60) पुत्र साजू राम गांव पाटी भलयारा डाकघर जमणी तहसील सरकाघाट जिला मंडी।
  2. अंतरिक्ष (17) पुत्र किशोरी लाल गांव गरौडु डाकघर भद्रवाड तहसील सरकाघाट जिला मंडी।
  3. बर्फी देवी (80) पत्नी रूप सिंह गांव भलयाणा डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मंडी।
  4. गीता देवी (65) पत्नी बिशन चन्द गांव रसेहड डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मंडी।
  5. डोमा देवी (70) पत्नी लस्करी राम गांव रमेहड डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट मंडी।
  6. कलासी देवी (60) पत्नी काशीराम गांव तलगरा डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मंडी। 
  7. सुमन कुमार (33) पुत्र जगदीश चन्द गांव व डाकघर मसेरन सरकाघाट जिला मंडी।

घायलों का इलाज जारी, गंभीर को शिफ्ट किया गया

घायलों को तुरंत सरकाघाट के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायलों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज, एम्स बिलासपुर और आइजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। बस चालक भी घायल हुआ है और उसका इलाज नेरचौक में चल रहा है।

 

यह भी पढें: हिमाचल के उत्कर्ष की देशभर में चमक- JRF परीक्षा में मारी बाजी, टॉप कर बढ़ाया परिवार का मान

स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुली

घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे सरकाघाट के विधायक दलीप ठाकुर ने अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि अस्पताल में न अल्ट्रासाउंड मशीन है और न ही एम्बुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था। उन्होंने वादा किया कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में प्रमुखता से उठाएंगे।

उपमुख्यमंत्री ने लिया स्थिति का जायजा

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एम्स बिलासपुर पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि 5 गंभीर रूप से घायल मरीजों का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। इनमें एक मासूम भी इनमें शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार हादसे का कारण सड़क का धंसना है, पर पूरी घटना की विस्तृत जांच करवाई जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि कहीं भी लापरवाही पाई जाती है, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूटी से नशा सप्लाई कर रहे थे युवक और युवती, पुलिस को लगी खबर- हुए अरेस्ट

हर संभव सहायता का आश्वासन

उपमुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख