#हादसा
October 24, 2025
हिमाचल : घर से होटल में नाइट ड्यूटी करने आया था युवक, अगली सुबह मिली देह- सदमे में परिजन
परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां रामपुर उपमंडल के दत्तनगर में एक निजी होटल युग्वीन के बाहर एक 25 साल के युवक की मृत पड़ा मिला है।
बताया जा रहा है कि युवक की मौत होटल की चौथी मंजिल से गिरने के कारण हुई है। सुबह जब स्थानीय लोगों ने होटल के बाहर युवक को ज़मीन पर पड़ा देखा तो क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
सूचना मिलते ही रामपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की पहचान यशवंत उर्फ याशु (25) पुत्र संजीव कुमार, निवासी गांव चारमाला, डाघर, उप-तहसील निथर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यशवंत इसी होटल में कर्मचारी के रूप में कार्यरत था और गुरुवार रात अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद होटल में ही ठहरा हुआ था। सुबह उसका शव होटल की इमारत के नीचे मिला, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वह होटल की चौथी मंज़िल के लैंटर से नीचे गिरा था।
पुलिस के अनुसार, युवक के गिरने की सटीक परिस्थितियां अभी स्पष्ट नहीं हैं। यह अभी तक तय नहीं हुआ है कि यह दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण छिपा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) जुन्गा से विशेषज्ञ टीम को मौके पर बुलाया है। टीम ने घटनास्थल का वैज्ञानिक निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए हैं ताकि गिरने की दिशा, ऊंचाई और संभावित कारणों का पता लगाया जा सके।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल रामपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर स्पष्टता मिलेगी। फिलहाल पुलिस ने होटल के अन्य कर्मचारियों और प्रबंधन से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह जाना जा सके कि हादसे से पहले यशवंत की गतिविधियां क्या थीं और वह आखिरी बार किसके संपर्क में था।
DSP रामपुर ने बताया कि फिलहाल मामला संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के रूप में दर्ज किया गया है। पुलिस हर पहलू चाहे वह हादसा हो, आत्महत्या या कोई अन्य कारण को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
इस घटना से दत्तनगर क्षेत्र में शोक और हैरानी का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि होटल भवनों में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।