#हादसा

March 24, 2025

हिमाचल : रेलवे में मजदूरी कर पाल रहा था परिवार, ऊंचाई से गिरा- निकले प्राण

पिलर की शटरिंग का काम कर रहा था मजदूर

शेयर करें:

Bilaspur News

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां रेलवे प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में जुटे एक मजदूर की ऊंचाई से गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की उम्र 24 साल बताई जा रही है। जवान बेटे की मौत के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

रेलवे प्रशासन की लापरवाही

इस हादसे के बाद लोगों और मजदूरों द्वारा रेलवे प्रशासन पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। हादसे को लेकर रेलवे प्रशासन पर लापरवाही बरतने के आरोप जड़े जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि रेलवे प्रशासन द्वारा बरती गई लापरवाही का खामियाजा कमाऊ युवक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सिर पर नहीं था पिता का साया, गरीबी का फायदा उठा शख्स ने लूटी आबरू- कर दिया प्रेग्नेंट

पिलर की शटरिंग का काम

मिली जानकारी के अनुसार, मजदूर रागबि रेलवे लाइन के लिए बन रहे पिलर की शटरिंग का काम कर रहा था। इस दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वो ऊंचाई से गिर गया। इस हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।

मजदूर की हुई दर्दनाक मौत

घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा उसे बेसुध हालत में अस्पताल पुहंचाया गया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज जिला अस्पताल बिलासपुर में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पोती ने 80 साल की दादी को थमाई कलम, पढ़ना- लिखना सीख सहेली संग दिया पेपर

मृतक की पहचान

मृतक की पहचान 24 वर्षीय रागिब के रूप में हुई है- जो कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला था। रागिब हिमाचल में दिहाड़ी-मजदूरी कर अपनी रोजी-रोटी कमा रहा था। पुलिस टीम द्वारा रागिब के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है। बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई।

बच सकती थी जान

हादसे को लेकर मजदूरों का कहना है कि मजदूरों की सुरक्षा के लिए हेलमेट, बेल्ट और अन्य उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी मजदूर की निर्माण कार्य के दौरान मौत हुई हो। अगर रेलवे द्वारा निर्माण कार्य के दौरान पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए गए होते- तो रागिब की जान नहीं जाती।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार की कैबिनेट आज : एक्शन में CM, बड़े फैसलों की उम्मीद

गहनता से जांच कर रही पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए SP संदीप धवल ने  बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। रेलवे प्रशासन की ओर से अभी इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है। फिलहाल, पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख