#हादसा
August 2, 2025
हिमाचल : नहर में डूबे पति के जिंदा मिलने की आस में पत्नी, 36 घंटों से लापता है आशीष
PNB में कर्मचारी था आशीष गौतम
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में बीते कल पेश आए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां मजाक-मजाक में दो लोग नहर में डूब गए हैं। हादसे के बाद दो परिवारों में चीख-पुकार मची हुई है।
आपको बता दें कि इस हादसे में हिमाचल की गायिका राखी गौतम के पति भी लापता हो गए है। पति के लापता होने के बाद राखी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। राखी की दो छोटी-छोटी बेटियां हैं-जो कि बार-बार पिता के बारे में पूछ रही हैं।
टूटा दुखों का पहाड़
राखी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति आशीष गौतम के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-
एक जिंदा लाश बना कर कहां चले गये आप मेरा इस दुनिया में आपके सिवा कोई नहीं था आपने भी धोखा दे दिया मुझे भगवान करदो कुछ चमत्कार सुना है की तू किसी को निराश न्ही करता अब चुप क्यों बैठा है बोलते क्यों नहीं कुछ मेरी और बच्चो की दुनिया तूने क्यों छीन ली बोलो।
बताया जा रहा है कि तीन दोस्त नहर के किनारे बैठे थे और मजाक और कुछ तूफानी करने के चक्कर में 2 नहर में कूद गए। ये घटना शुक्रवार करीब रात 11 बजे की है जब तीन दोस्त नहर किनारे बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे,अचानक सुधीर ने मजाक में कहा कि वह परेशान है और नहर में कूदने की बात कही तो मित्रों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन यह मजाक एक भयंकर हकीकत में बदल जाएगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं था।
युवक ने पैरापिट से नीचे उतरने की कोशिश की लेकिन बारिश के कारण मिट्टी में फिसलन पैदा होने से सुधीर का पैर फिसल गया और सीधे पानी में जा गिरा। यह देख आशीष गौतम घबरा गया और अपने दोस्त को बचाने के लिए तुरंत नहर में कूद गया। आशीष ने सुधीर को पकड़ भी लिया, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि दोनों एक-दूसरे को संभाल नहीं पाए और कुछ ही देर में डूब गए।
नहर किनारे खड़ा तीसरा दोस्त सब देख कर चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन रात का समय होने के से आसपास कोई सुन नहीं पाया। हरद्वीप ने देरी न करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम रात में ही मौके पर पहुंच गई, लेकिन अंधेरे और तेज बहाव के कारण रात को कोई तलाशी अभियान नहीं चलाया जा सका।
सुबह होते ही NDRF की टीम युवकों की तलाश में जुटी गई लेकिन अभी तक इन दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है। SDM बल्ह समृतिका नेगी ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। खबर लिखे जाने तक दोनों दोस्तों का कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस और NDRF की टीम खोज में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि ये तीनों ही दोस्त मंडी जिला से संबंध रखते हैं और एक तो बैंक में कार्यरत है। जिनकी पहचान :
ऐसे में एक दोस्त का मजाक करना भारी साबित हुआ है। वहीं, स्थानीय लोगों को खबर मिलने के बाद पूरे इलाके में ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। अब ये हादसा मजाक-मजाक में हुआ या इसके पीछे की सच्चाई कुछ और है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।