#अपराध

July 27, 2025

हिमाचल में दिनदहाड़े चली ताबड़तोड़ गो*लियां-सैलून में घुसे बाइक सवारों ने युवक को बनाया निशाना

बाइक सवार युवकों की नहीं हुई पहचान

शेयर करें:

Una News

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां चंडीगढ़-धर्मशाला NH ऊना में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई है। युवक की हत्या गोली मार कर की गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

दिनदहाड़े एक युवक का मर्डर

घटना लोअर बसाल बाजार में पेश आई है। बताया जा रहा है कि एक युवक यहां सैलून में कटिंग करवाने आया था। इसी दौरान दो अज्ञात युवकों ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नहर में डूबे पति के जिंदा मिलने की आस में पत्नी, 36 घंटों से लापता है आशीष

कटिंग करवा रहा था युवक

मृतक की पहचान 26 वर्षीय राकेश कुमार  उर्फ गगी निवासी अपर अरनियाला, जिला ऊना के रूप में हुई है। राकेश सैलून में बाल कटवाने बैठा हुआ था- जब उस पर युवकों ने गोलियां चला दी।कटिंग करवाने बैठे राकेश पर NH पर बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने गोली दाग दी। इस घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचली ने 'इश्कबाजी' में गंवाए 33 लाख, टेलीग्राम पर हुई थी लड़की से दोस्ती

पूरे इलाके में दहशत

घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा राकेश को आनन-फानन में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया- जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, परिजनों का इस घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

4 KM दूर से समय पर नहीं पहुंची पुलिस

बताया जा रहा है कि दिन के समय पंचायत की बैठक चल रही थी। इसी बीच सूचना प्राप्त होती है कि युवक पर गोलियां दागी गई। जिसके बाद पूरा गांव घटनास्थल पर पहुंच जाता है। पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई थी, मगर स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस 4 किलोमीटर दूरी पर से भी समय पर नहीं पहुंच पाई। 

 

3 गोलियां सिर पर मारी गई

स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक को 3 गोलियां मारी गई, जो उसके सिर में जा कर लगी। वहीं, घटनास्थल से जिंदा कारतूस भी मिला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऊना में पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है।

गोलीकांड से अफरा-तफरी

फिलहाल, पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और आगामी छानबीन में जुट गई है। पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं कि दिनदहाड़े बीच बाजार में गोलीकांड जैसी वारदात कैसे पेश आ सकती है। गोलीकांड के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है।

पुरानी रंजिश की आशंका

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह सनसनीखेज गोलीकांड पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकता है। साथ ही इस घटना को अवैध शराब के कारोबार से भी जोड़ा जा रहा है। ऐसे में हत्या की इस वारदात के पीछे आपराधिक गैंग और कारोबारी टकराव की बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है।

 

मृतक के पिता बोले- 15 मिनट पहले साथ थे

मृतक के पिता ने बताया कि 15 मिनट पहले तक वे और उनका बेटा साथ ही था। उसके बाद क्या हुआ उन्हें कुछ नहीं पता और अब उन्हें अपने जवान बेटे की डेडबॉडी देखने को मिली है। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख