#हादसा
October 7, 2025
Breaking हिमाचल: यात्रियों से भरी बस पर दरका पहाड़, अब तक 15 लोगों की गई जा*न
बिलासपुर जिला के बरठीं क्षेत्र से सामने आया मामला
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से एक बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। बिलासपुर जिला के बरठीं में सवारियों से भरी एक निजी बस पर पहाड़ी से मलबा गिरा है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी से गिरे मलबे में बस पूरी तरह से दब गई है। इस दिल दहला देने वाली खबर से समूचा हिमाचल दहल गया है।
यह घटना बिलासपुर जिले में शाहतलाई-बरठीं सड़क पर मंगलवार देर शाम करीब छह बजे हुआ है। जहां भल्लु के पास निजी बस पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। हादसे के समय बस में कई यात्री सवार थे और मलबा इतना ज्यादा है कि बस पूरी तरह दब गई है, जिससे भारी जनहानि की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो अब तक 15 लोगों की मौत बताई जा रही है। दो बच्चियों को सुरक्षित निकाला गया है। इनमें से एक बच्ची की मां दुर्घटना में मारी गई है। बेटियों का प्रारंभिक उपचार बरठीं अस्पताल में चला हुआ है। मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसे में चालक और परिचालक की मौत हो चुकी है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
घटना उस समय हुई जब संतोषी ट्रैवल्स की बस शुक्र खड्ड के पास से गुजर रही थी। अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मिट्टी, पत्थर और मलबा बस पर आ गिरा। हादसा इतना भीषण था कि बस पूरी तरह मलबे में दब गई और उसमें सवार यात्री बाहर निकलने का मौका तक नहीं पा सके। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान में जुट गई हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म, शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया; सुक्खू सरकार ने विभागों से मांगा ब्यौरा
सूत्रों के अनुसार बस में करीब 30 यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर चीख.पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही एसडीएम बिलासपुर, पुलिस दल और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। एनडीआरएफ की सहायता से राहत और बचाव अभियान जारी है, लेकिन लगातार गिरते मलबे के कारण कार्य में भारी कठिनाई आ रही है।
डीसी बिलासपुर ने कहा कि यह बेहद दुखद और भयावह घटना है। राहत दल लगातार मलबा हटाने में जुटे हैं। 15 शव अब तक निकाले जा चुके हैं और बाकी यात्रियों की तलाश जारी है। हादसे की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। आसपास के गांवों से लोग मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में हाथ बटा रहे हैं। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन के बढ़ते खतरे की ओर ध्यान खींचा है।