#रोजगार

October 7, 2025

हिमाचल: सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म, शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया; सुक्खू सरकार ने विभागों से मांगा ब्यौरा

सुक्खू सरकार भरेगी जेओए आईटी के पदों पर भर्ती

शेयर करें:

govt jobs

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार अपनी नौकरियों की गारंटी की तरफ आगे बढ़ रही है। सुक्खू सरकार की यह पहल हिमाचल में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी राहत मानी जा रही है। सुक्खू सरकार लगभग सभी विभागों में सरकारी पद भरने जा रही है। जिसके लिए सरकार ने विभागों से रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है। 

विभागों से मांगा खाली पदों का ब्यौरा

प्रदेश सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक राहत भरी पहल की है। सरकार ने सभी विभागों से जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) – जेओए आईटी के रिक्त पदों को भरने के लिए 14 अक्तूबर, 2025 तक प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। तय तारीख के बाद प्राप्त होने वाले किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में जज बनी हरियाणा की बेटी, 3 साल तक फोन को रखा खुद से दूर

इस संबंध में कार्मिक विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। विभागों से कहा गया है कि वे अपने यहां भरे और रिक्त पदों का पूरा ब्योरा, आरक्षण रोस्टर, वित्त विभाग से स्वीकृति पत्र, योग्यता और चयन प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी ऑफलाइन मोड में भेजें।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर ने मरीज से पकड़ा चिट्टा, छुपाया था तकिए के नीचे

जॉब ट्रेनी योजना के तहत होगी नियुक्ति

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये नियुक्तियां राज्य भर्ती निदेशालय के माध्यम से जॉब ट्रेनी योजना के तहत होंगी। निदेशालय को ग्रुप-सी स्तर के पदों की सीधी भर्ती के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है। अतिरिक्त सचिव, कार्मिक विभाग ने बताया कि जिन पदों के लिए पहले से ही वित्त विभाग और सक्षम प्राधिकारी से मंजूरी मिल चुकी है, उनका विवरण भी भेजना आवश्यक है। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और तेजी सुनिश्चित करने के लिए यह नई प्रणाली लागू की जा रही है। जॉब ट्रेनी योजना के तहत नियुक्त उम्मीदवारों को प्रारंभ में ट्रेनी के रूप में जोड़ा जाएगा और बाद में नियमित पदों पर समायोजित किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में निकली बंपर भर्ती, हर महीने 24 हजार तक मिलेगी सैलरी- जानें पूरी डिटेल

बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर

विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी का लंबे समय से इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह खबर एक बड़ी राहत है। राज्य सरकार का यह कदम न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाने में मदद करेगा, बल्कि युवाओं में सरकारी सेवा में करियर बनाने की उम्मीद को भी मजबूत करेगा।

यह भी पढ़ें : अब उसी लड़की से शादी करेंगे ऊना के SDM : 25 हजार की मुचलके पर मिली जमानत

कार्मिक विभाग ने कहा कि नई प्रक्रिया के तहत भर्ती जल्द और निष्पक्ष तरीके से पूरी होगी। युवाओं को सलाह दी गई है कि वे समय पर अपने विभागीय दस्तावेज और जानकारी भेजें ताकि नियुक्ति प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो। सरकार का यह निर्णय हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सृजन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख