#हादसा

May 3, 2025

हिमाचल: परिजनों की टूटी उम्मीद, मलाणा खड्ड में बहे दूसरे युवक की मिली देह, 21 साल का था

राशन लेकर लौटते समय पुलिया से खड्ड में गिरे थे दोनों युवक

शेयर करें:

Kullu-Malan-two-Youth-News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की पार्वती घाटी की मलाणा खड्ड में अस्थायी पुल को पार करते समय दो युवक बह गए थे। यह घटना बुधवार की रात को करीब साढ़े 12 बजे घटित हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था। इसी बीच एक युवक का शव कुछ ही देर बाद बरामद कर लिया गया था। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही थी।

तीन दिन बाद मिली युवक की देह

खड्ड में बहे युवक की तलाश में जुटी रेस्क्यू और गोताखोरों की टीम को आज घटना के तीसरे दिन शनिवार को सफलता मिली और रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर नीचे नाले से दूसरे युवक के शव को भी बरामद कर लिया। रेस्क्यू टीम ने शव को नाले से निकाल कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय रामचंद्र पुत्र अमरचंद निवासी मलाणा, उपतहसील जरी जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: बैंक मैनेजर, कैशियर से मिलकर शातिर ने कर दिया 57 लाख रुपए का लोन घोटाला

19 और 21 साल के थे दोनों युवक

बता दें कि बुधवार को मलाणा के दो युवक 19 वर्षीय इंद्रजीत पुत्र श्याम चंद और 21 वर्षीय रामचंद्र पुत्र अमर चंद राशन लेने के लिए जरी गए थे। राशन लेकर वह बुधवार को देर रात करीब 12 बजे वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान रात को मलाणा खड्ड पर बने लकड़ी के अस्थायी पुल को पार करते समय अचानक अनियंत्रित होकर दोनों युवक पुलिया से सीधे खड्ड में जा गिरे थे।

 

यह भी पढ़ें :हिमाचल: बंद गाड़ी के शीशे पर चढ़ा था अखबार- मालिक को इस हालत में मिला चालक, उड़े होश

एक युवक का उसी दिन मिल गया था शव

जिस समय यह घटना हुई, उस समय इन दोनों युवकों के साथ दो और व्यक्ति भी थे। इन दोनों ही व्यक्तियों ने इस घटना की जानकारी ग्रामीणों और मणिकर्ण पुलिस को दी जिसके बाद काफी संख्या में ग्रमीण और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खड्ड में बहे दोनों युवकों की तलाश में जुट गई। सर्च ऑपरेशन शुरू करने के कुछ ही घंटों बाद घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस को खड्ड में बहे 19 वर्षीय इंद्रजीत का शव बरामद हुआ था। वह एक चट्टान में फंसा था। जिसके बाद से पुलिस दूसरे युवक की तलाश में जुटी थी।

 

यह भी पढ़ें : डिप्टी CM के FB पोस्ट से हिमाचल में भूचाल- कौन कर रहा साजिश? जानें पांच कारण

दो युवकों की मौत से गांव में मातम

पुलिस ने खड्ड में बहे दूसरे युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू टीम और गोताखारों की टीम को भी बुलाया था। आज तीन दिन बाद रेस्क्यू टीम को सफलता मिली। टीम ने घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर से दूसरे युवक इंद्रजीत का शव भी बरामद कर लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है। वहीं एक ही गांव के दो युवकों की मौत से मलाणा गांव में मातम पसर गया है। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख