#विविध
May 4, 2025
हिमाचल में ओलों ने बागवानों की मेहनत पर फेरा पानी, आज फिर आंधी-तूफान का अलर्ट जारी
ऊपरी इलाकों में आसमान ने ढाया कहर
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर कहर बरपाया है। पिछले कल यानी शनिवार को राजधानी शिमला के आसमान में बादलों की हलचल तो रही, लेकिन बारिश नहीं हुई। मगर ऊपरी शिमला के बागवानों और किसानों के लिए यह दिन भारी साबित हुआ।
दोपहर के बाद अचानक मौसम ने रुख बदला और फागू, कुफरी, कोटगढ़, नारकंडा, ठियोग और कुमारसैन में तेज ओलावृष्टि हुई। सड़कों पर बर्फ जैसी सफेद चादर बिछ गई और सेब के बागों में कच्चे फल गिरते नज़र आए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: परिजनों की टूटी उम्मीद, मलाणा खड्ड में बहे दूसरे युवक की मिली देह, 21 साल का था
कई गांवों में बागवानों ने बताया कि ओलों के आकार और गिरने की तीव्रता ऐसी थी कि न सिर्फ सेब के फूल झड़ गए, बल्कि पत्तियों को भी नुकसान पहुंचा। इससे उत्पादन पर सीधा असर पड़ने की आशंका है। सब्जियों की खेती करने वाले किसान भी हताश हैं। चौपाल के मालत और जुबली गांवों में भी ओले गिरने की पुष्टि हुई है।
ऊना, कांगड़ा, मंडी और डल्हौजी जैसे मैदानी और मध्यम पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। ऊना में दिन का तापमान 33.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो बीते दिनों के मुकाबले कम है। हालांकि कई स्थानों पर तेज हवाएं भी चलीं, जिससे खुले इलाकों में खतरनाक हालात बन गए।
यह भी पढ़ें :हिमाचल: बंद गाड़ी के शीशे पर चढ़ा था अखबार- मालिक को इस हालत में मिला चालक, उड़े होश
शनिवार को भरमौर, मनाली, कांगड़ा, कुफरी और नारकंडा सहित कई इलाकों में बारिश दर्ज हुई। लाहौल-स्पीति की ऊंचाई पर हल्की बर्फबारी भी हुई। वहीं बिलासपुर, कोटखाई और नेरी में हवाएं 40 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं।
मौसम विभाग ने आज को ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज हवाओं, गरज और ओलों के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। कुल्लू, कांगड़ा और शिमला में यैलो अलर्ट जारी हुआ है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। विभाग ने लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।