#हादसा
April 27, 2025
हिमाचल : 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, काम से लौटते वक्त खाई में गिर गया बेचारा
परिवार में इकलौता कमाने वाला था लवली, 9 साल का है सबसे बड़ा बेटा
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार ने एक हादसे में अपने इकलौते सहारे को खो दिया है। इस हादसे के कारण तीन बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। मृतक अपने परिवार में इकलौता कमाने वाले सदस्य था। उसकी असामयिक मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बनेई गांव का रहने वाला 32 वर्षीय लवली कुमार घर से काम पर गया हुआ था। जहां से देर रात वापस लौटते वक्त घर से कुछ ही दूरी पर राजेरा क्षेत्र में अंधेरा होने के कारण उसका पैर फिसल गया और वो गहरी खाई में गिर गया।
वहीं, परिजनों को जब उसके खाई में गिरने की सूचना मिली- तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे- तो उन्होंने देखा कि लवली खाई में बेसुध पड़ा हुआ था।
इसके बाद वो आनन-फानन में लवली को खाई में से बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल ले गए। मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अस्पताल पहुंचने से पले ही लवली ने दम तोड़ दिया। लवली की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
लवली के तीन बेटे हैं- जिसमें से सबसे बड़ा बेटा महज 9 साल का है। लवली की मौत के बाद पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। उसकी मौत के बाद तीनों बच्चों की जिम्मेदारी अब अकेले उसे कंधों पर आ गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चंबा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। डॉक्टरों का कहना है कि लवली की मौत मौके पर ही हो गई थी।