#उपलब्धि

April 27, 2025

हिमाचल : पुलिस वाले की बेटी ने बढ़ाया परिवार का मान, कृषि विभाग में संभालेगी बड़ी जिम्मेदारी

युवाओं के लिए प्रेरणा बनी तनीषा राव

शेयर करें:

Tanisha Rao

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का परचम लहरा रही हैं। ताजा उदाहरण है प्रदेश के बिलासुपर जिले की एक होनहार बेटी का, जिसने अपनी अथक मेहनत, धैर्य और संकल्प के बल पर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। हिमाचल की इस बेटी ने साबित कर दिया कि सच्ची लगन और समर्पण से कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।

होनहार बेटी ने रचा इतिहास

उसने न केवल अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है, बल्कि प्रदेश की तमाम बेटियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गई है। यह बेटी आज एक मिसाल है- मेहनत, हौसले और जुनून की।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पढ़ने भेजा था बेटा, परिजनों को मिली बुरी खबर; मची चीख-पुकार

माता-पिता का नाम किया रोशन

जिले के घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत पड़यालग के छोटे से गांव डूहूं पन्याली की बेटी तनीषा राव ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। तनीषा का चयन हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग में तकनीकी सहायक मैनेजर के पद पर हुआ है, जिससे न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

पुलिस में नौकरी करते हैं तनीषा के पिता

तनीषा राव, सुनील राव और रोशनी राव की बेटी हैं। उनके पिता सुनील राव हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत हैं और अपनी ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते हैं। वहीं, उनकी माता रोशनी राव एक सक्रिय गृहिणी हैं- जो सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत रहती हैं। परिवार के संस्कार और सहयोग ने तनीषा के व्यक्तित्व को मजबूत आधार दिया, जिसने उन्हें सफलता की ओर अग्रसर किया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: कड़ी मेहनत, अटूट जज्बा- 2 बच्चों के पिता ने गरीबी और दुखों को हराकर पास की UPSC परीक्षा

युवाओं के लिए प्रेरणा बनी तनीषा

कृषि क्षेत्र में विशेष रुचि रखने वाली तनीषा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की कठिन तैयारी के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास में योगदान देने का सपना भी देखा था। पढ़ाई के दौरान उन्होंने कृषि से जुड़े विभिन्न पहलुओं को गहराई से समझने और उसके व्यावहारिक प्रयोगों पर विशेष ध्यान दिया। कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय के बल पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग में तकनीकी सहायक मैनेजर के पद को हासिल किया, जो प्रदेश के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गया है।

बना जश्न का माहौल

तनीषा की इस उपलब्धि पर जश्न का माहौल है। पड़ोसी, रिश्तेदार और पंचायत के प्रतिनिधि उनके घर पहुंचकर बधाइयां दे रहे हैं। तनीषा राव आज अपने गांव और समूचे क्षेत्र के युवाओं के लिए उम्मीद की एक नई किरण बन गई हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ग्राहक को नशा सप्लाई करने निकला था तस्कर, बीच रास्ते में चढ़ गया पुलिस के हत्थे

नहीं रोक सकती कोई बाधा

तनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और शुभचिंतकों को दिया। उनका कहना है कि परिवार का निरंतर समर्थन और शिक्षकों का मार्गदर्शन उनके जीवन में दिशा दिखाने वाला रहा। तनीषा ने कहा कि कठिनाइयों के बावजूद अगर मन में लक्ष्य को पाने का जज्बा हो तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती।

युवाओं को दिया संदेश

तनीषा ने क्षेत्र के अन्य युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि निरंतर मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच से किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से लड़कियों से आह्वान किया कि वे अपने सपनों को कभी छोटा न समझें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख