#हादसा
April 27, 2025
हिमाचल पढ़ने भेजा था बेटा, परिजनों को मिली बुरी खबर; मची चीख-पुकार
मारकंडा नदी में नहाने उतरा था युवराज
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां कालाअंब थाना क्षेत्र के विक्रम बाग में स्थित मारकंडा नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। नौजवान बेटे की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
बताया जा रहा है कि युवक नदी में नहाने गया हुआ था। इसी दौरान नहाते समय वो नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल बेहद गमगीन बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शनिवार दोपहर को पेश आया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया।
युवराज के रूप में हुई है- जो कि बिहार का रहने वाला था। वर्तमान में युवराज हिमालयन कॉलेज कालाअंब में B.Pharma की पढ़ाई कर रहा था। युवराज की मौत के बाद उसके परिजन और दोस्त गहरे सदमे में हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए SP सिरमौर एन.एस. नेगी ने बताया कि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है।
वहीं, प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे नदी-नालों के आसपास अत्यधिक सतर्कता बरतें। प्रशासन ने विशेष रूप से गहरे पानी में जाने से बचने की सलाह दी है, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है।
विदित रहे कि, हर वर्ष प्रदेश में कई लोग नदी-नालों में बह जाने या डूबने जैसी घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। गर्मियों के मौसम में पर्यटक और स्थानीय लोग ठंडक पाने के लिए जलधाराओं के पास जाते हैं, लेकिन कई बार लापरवाही दुर्घटनाओं का कारण बनती है। प्रशासन ने चेताया है कि पहाड़ी इलाकों में बारिश के चलते अचानक पानी का बहाव तेज हो सकता है, जिससे खतरा और बढ़ जाता है।
जनहित में जारी इस अपील के तहत सभी नागरिकों और पर्यटकों से अनुरोध किया गया है कि वे नदी-नालों के पास फोटो खिंचवाने या मौज-मस्ती करते समय अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। साथ ही, प्रशासन द्वारा लगाए गए चेतावनी बोर्डों और दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। सतर्कता ही सुरक्षा की कुंजी है।