#हादसा

April 27, 2025

हिमाचल : छत पर कपड़े लाने गया युवक सीढ़ियों से गिरा, रेडी लगाकर पालता था परिवार

पीठ और आंख के पास से लगी गंभीर चोट

शेयर करें:

Solan News

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नेपाली मूल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

पुलिस ने जब शव का निरीक्षण किया तो उसकी पीठ और आंख के पास गंभीर चोटों के निशान पाए गए। इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटें देखी गईं, जिससे मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पुलिस वाले की बेटी ने बढ़ाया परिवार का मान, कृषि विभाग में संभालेगी बड़ी जिम्मेदारी

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, सोलन अस्पताल से पुलिस चौकी शहर को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन उसकी मौत हो चुकी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की।

रेडी लगाने का करता था काम

मृतक की पहचान विक्रम (24 वर्ष) पुत्र शिव कुमार के रूप में हुई है- जो कि बान मोहल्ला चौक बाजार, सोलन का रहने वाला था। विक्रम मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि विक्रम सिंह बीते तीन-चार वर्षों से सोलन में रहकर रेडी लगाने का काम कर रहा था। घटना वाले दिन वह घर पर अकेला था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पढ़ने भेजा था बेटा, परिजनों को मिली बुरी खबर; मची चीख-पुकार

लेंटर की सीढ़ियों से गिरा

पड़ोस में रहने वाली महिला प्रवीण रानी ने बताया कि उसने विक्रम को शाम के समय सीढ़ियों से लेंटर की ओर जाते हुए देखा था। कुछ ही मिनटों बाद जोर की आवाज सुनाई दी और जब वह बाहर निकली तो विक्रम बरामदे में घायल अवस्था में पड़ा था।

सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

प्रवीण रानी ने तत्काल विक्रम को पानी पिलाने का प्रयास किया और सड़क पर रेडी लगाने वाले युवक अंकुश को बुलाने के लिए दौड़ी। अंकुश मौके पर पहुंचा और विक्रम से बातचीत की। विक्रम ने अपनी छाती पर हाथ रखते हुए बताया कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसके बाद दोनों ने मिलकर विक्रम को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दुर्भाग्यवश डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: कड़ी मेहनत, अटूट जज्बा- 2 बच्चों के पिता ने गरीबी और दुखों को हराकर पास की UPSC परीक्षा

कमरे की तलाशी ले रही पुलिस

पुलिस ने विक्रम के कमरे की भी तलाशी ली, मगर कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। फिलहाल, प्रथम दृष्टया मामला सीढ़ियों से गिरकर चोट लगने से मौत का लग रहा है, लेकिन पुलिस ने एहतियातन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

हर पहलू की गहन जांच कर रही पुलिस

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की हर पहलू से गहनता से जांच की जा रही है ताकि अगर किसी प्रकार की लापरवाही या साजिश की बात सामने आती है तो उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके। फिलहाल पुलिस रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख