#हादसा

October 17, 2025

हिमाचल: परिवार ने खो दिया इकलौता कमाने वाला, मोबाइल चार्जर से लगा व्यक्ति को करंट, थमी सांसें

घर में चल रही थी दिवाली की तैयारियां, मातम में बदली खुशियां

शेयर करें:

Mobile Charger sirmaur News

नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दिवाली से मात्र दो दिन पहले पेश आए इस मामले ने एक परिवार की सारी खुशियां मातम में बदल दीं। दरअसल परिवार के इकलौते कमाने वाले शख्स की करंट लगने से मौत हो गई। यह करंट उसे मोबाइल के चार्जर से लगा था। इस हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। 

करंट लगने से व्यक्ति की मौत

यह घटना सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई के तहत आते एक छोटे से गांव कुफुटी की है। यहां मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालने वाले 49 वर्षीय फकीर चंद की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदय विदारक हादसे ने न केवल एक परिवार से उसका इकलौता सहारा छीन लिया, बल्कि पूरे गांव में भी मातम की लहर दौड़ा दी।

 

यह भी पढ़ें : अब नहीं चलेगी टालमटोल...HRTC पेंशनरों को मिलेगी पेंशन की बकाया राशि, हाईकोर्ट ने तय कर दिए दिन

मोबाइल चार्जर लगाते लगा करंट

फकीर चंद जो ग्राम पंचायत धारवा के कुफुटी गांव का रहने वाला था, रोज की तरह शुक्रवार सुबह अपने घर में कामकाज कर रहा था। सुबह करीब 7 बजे वह मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर को सॉकेट में लगा रहा था, तभी अचानक तेज करंट फैल गया। जोरदार झटका लगते ही वह बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ा। घरवालों ने उसे तुरन्त शिलाई अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने होशियार सिंह को नहीं दी पेंशन, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार; पूछा- क्यों नहीं हुआ भुगतान

दिवाली की खुशियां मातम में बदली

घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। दिवाली की तैयारियों के बीच आए इस हादसे ने पूरे परिवार की खुशियों को गहरे शोक में बदल दिया। जहां घर में दीयों की रौशनी होनी थी, वहां अब दुख और सन्नाटा पसरा हुआ है। फकीर चंद अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था। दिहाड़ी मजदूरी करके वह अपने बच्चों और पत्नी का पेट पालता था। उसकी अचानक हुई मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का व्यवस्था परिवर्तन! अब साल में दो बार होंगी दिव्यांगजनों की भर्ती, नियमों में बदलाव

 

गांववाले भी इस अप्रत्याशित हादसे से स्तब्ध हैं और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि वे इस कठिन समय में थोड़ी राहत पा सकें।

पुलिस कर रही मामले की जांच

शिलाई थाना प्रभारी मोहिंदर सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख