#हादसा

January 2, 2026

हिमाचल में एक साथ उठी 4 दोस्तों की अर्थी : 3 युवतियों संग BIRTHDAY पार्टी मनाने गया था युवक

नए साल पर उजड़े चार परिवार- पसरा मातम

शेयर करें:

Kullu News

कुल्लू। नए साल 2026 के जश्न के बीच हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। जिला मुख्यालय कुल्लू के सरवरी क्षेत्र में भूतनाथ पुल के पास फोरलेन सड़क पर देर रात एक तेज रफ्तार कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार एक युवक और तीन युवतियों की मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

पैरापिट से टकराई कार

बीते कल चारों दोस्तों का अंतिम संस्कार किया गया। नए साल पर जहां चार हंसते-खेलते परिवार उजड़ गए- वहीं पूरे इलाके में मातम पसरा रहा। जानकारी के अनुसार, यह हादसा बुधवार देर रात हुआ, जब कार कसौल की ओर से कुल्लू लौट रही थी। भूतनाथ पुल के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और पहले सड़क किनारे लगे पैरापिट से टकराई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का एक घर वाला गाँव - आबादी सिर्फ़ 6, BSNL ने पहुंचाया टावर

इसके बाद वाहन सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार युवक और दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवती को पहले ढालपुर अस्पताल और फिर एम्स बिलासपुर रेफर किया गया।

दो मासूम बच्चों का पिता था सतपाल

दुर्भाग्यवश इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कॉलेज छात्रा की मौ*त, प्रोफेसर सहित 4 पर लगे आरोप- फोन पर मिली वीडियो, खुली पोल

मृतकों की पहचान

  • सतपाल सिंह (25) निवासी चामुंडा नगर, ढालपुर कुल्लू
  • रितान्जली उर्फ रुची (20) निवासी ग्राम सचाणी, तहसील भुंतर
  • कशिश (20) निवासी ग्राम जलूग्रां, तहसील जरी
  • अंकिता (20) निवासी ग्राम उदयपुर, जिला लाहौल-स्पीति

यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम के बहाने बुलाई महिला से की नीचता, मुंह बंद रखने की दी धमकी- मामला दर्ज

पुलिस ने दर्ज किया मामला

सतपाल पेशे से टैटू आर्टिस्ट था और कुल्लू के अखाड़ा बाजार में उसकी दुकान थी। सतपाल शादीशुदा था, जिसके दो मासूम बच्चे भी हैं। अस्पताल पहुंचे सतपाल के दोस्तों ने बताया कि 31 दिसंबर को उसका जन्मदिन था। वह अपनी तीन महिला मित्रों के साथ कसौल में जन्मदिन और नए साल का जश्न मनाने गया था। देर रात करीब एक बजे वापस लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया।

 

Tattooist Satpal

 

May be an image of one or more people and people smiling

 

Rutanjali Thakur

 

Ankita

 

उधर, SP कुल्लू मदन लाल कौशल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है। सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नए साल के जश्न के दौरान वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख