#हादसा
December 8, 2025
हिमाचल: युवती संग बाइक पर घूमने निकला था 21 वर्षीय युवक, तेज रफ्तार ने छीन ली सांसें
अटल टनल का सुहावना सफर बन गया अंतिम सफर,
शेयर करें:

मनालीः हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में रोमांच का सफर पलभर में मातम में बदल गया। मनाली और लाहुल को जोड़ने वाली विश्व प्रसिद्ध अटल टनल के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों को चीख-पुकार में बदल दिया। तेज रफ्तार का वही जुनून इस बार भी मौत बनकर सामने आया जिसमें 3000 किलोमीटर दूर से आए 21 वर्षीय युवक की जान ले ली, जबकि उसकी महिला मित्र गंभीर रूप से घायल हो गई है।
यह हादसा अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार केरल के युवक और युवती बाइक पर सवार होकर अटल टनल से सिस्सू की ओर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से बाइक सड़क पर गिर गई और फिसलते हुए जोरदार तरीके से फुटपाथ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों पर्यटक बुरी तरह से जख्मी हो गए।
यह भी पढ़ें : खतरें में है 'पहाड़ों की रानी' शिमला ! केंद्र से आए विशेषज्ञों ने खोली पोल, हाई-रिस्क पर बताए कई क्षेत्र
हादसे के तुरंत बाद, वहां मौजूद लोगों और प्रशासन की मदद से दोनों घायलों को एम्बुलेंस के जरिए आनन-फानन में मनाली अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन युवक की हालत बेहद नाजुक थी। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल युवती का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने मृतकों और घायलों की पहचान कर ली है
यह भी पढ़ें : खतरे के मुहाने पर हिमाचल! मंडराया जोन-6 का महा-संकट, चेतावनी के बाद जागी सुक्खू सरकार
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके मनाली पहुँचने के बाद, पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।