#हादसा
June 18, 2025
केदरनाथ यात्रा पर जा रहे कई लोग खाई में गिरे- 2 के निकले प्राण, एक लापता; तलाशी जारी
खाई में गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल
शेयर करें:
शिमला/उत्तराखंड। उत्तराखंड के केदारनाथ यात्रा मार्ग में एक बार फिर हादसा पेश आया है। यहां गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच जंगल चट्टी क्षेत्र में पोल नंबर 153 के पास कुछ श्रद्धालु अचानक खाई में गिर गए। हादसा उस समय हुआ जब ये श्रद्धालु केदारनाथ की ओर पैदल यात्रा कर रहे थे।
घटना सुबह लगभग 12 बजे के आसपास घटी। हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में राहत और बचाव दल लगा हुआ है।
जैसे ही स्थानीय प्रशासन और राहत एजेंसियों को इस दुर्घटना की सूचना मिली, DDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। जंगल चट्टी जैसे दुर्गम क्षेत्र में यह कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन टीमों ने तत्परता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अब तक दो मृतकों के शव और एक घायल को खाई से निकालकर ‘कंडी’ (स्थानीय पालकीनुमा साधन) के जरिए गौरीकुंड पहुंचाया गया है।
बाकी घायलों और लापता व्यक्ति को निकालने के लिए अभियान जारी है। राहत-बचाव कार्य को और तेज कर दिया गया है, क्योंकि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति बेहद कठिन है और मौसम भी लगातार बाधा बन रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी 15 जून (रविवार) को इसी मार्ग पर एक और हादसा हुआ था। भारी बारिश और बरसाती नाले में मलबा आने से एक यात्री की मौत और दो अन्य घायल हो गए थे। तब भी यात्रा मार्ग बाधित हुआ था और प्रशासन ने सोनप्रयाग से आगे की यात्रा अस्थाई रूप से रोक दी थी। 17 जून को रास्ते को साफ कर यात्रा को फिर से शुरू किया गया, लेकिन अब ताजा हादसे ने एक बार फिर यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मौसम विभाग ने केदारनाथ और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। बारिश के कारण रास्तों पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। पहाड़ी रास्तों पर चट्टानों का खिसकना और खाई में गिरने जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से विशेष अपील की है कि वे यात्रा से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें और खराब मौसम में यात्रा करने से बचें। साथ ही, तय मार्गों पर ही चलें और किसी भी तरह के जोखिम से खुद को बचाएं।
लगातार हो रही घटनाओं के चलते केदारनाथ की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं में भय का माहौल बन गया है। जहां एक ओर लोग भगवान के दर्शनों के लिए भावनात्मक रूप से जुड़े हैं, वहीं दूसरी ओर बार-बार हो रहे हादसों ने चिंता बढ़ा दी है।