#हादसा

June 18, 2025

हिमाचल घूमने आया परिवार उजड़ा- पिता की हालत नाजुक, मां ने तोड़ा दम; दादा के सहारे अस्पताल में भर्ती 3 मासूम

जुड़वां बहनों को आई है हैंड इंजरी, ICU में एडमिट है मासूम

शेयर करें:

Koksar Road Tempo Traveller

लाहौल-स्पीति। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में पेश आए हादसे ने एक परिवार की सारी खुशियां छीन ली हैं। इस हादसे में तीन मासूमों ने अपनी मां को खो दिया है। जबकि, उनका पिता अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

हादसे ने छीनी परिवार की खुशियां

यह परिवार बीते कल टेंपो ट्रैवलर में सवार होकर गर्मियों की छुट्टियों में घूमने हिमाचल आया था। मगर लाहौल घाटी के ग्राम्फू में वाहन के अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में गिरने से सारी खुशियां मातम में बदल गईं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पेपर देने जा रहा था युवक, खाई में गिर गई बस- खुद की परवाह किए बिना कई लोगों को बचाया

बहू की मौत, अस्पताल में बेटा और पोते-पोतियां

इस हादसे में राकेश कुमार की बहू मोनिका (28) की मौत हो गई। जबकि बेटा अमित कुमार गंभीर हालत में AIIMS बिलासपुर में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। वहीं, पोता और दो जुड़वां पोतियां भी अस्पतालों में जिंदगी से लड़ रही हैं।

मां को अंतिम विदाई, मासूमों को मां का इंतजार

बीते कल शाम को मोनिका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। अब आज गांव में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मगर उसके तीन छोटे बच्चे-2 साल का दीप और 5 साल की जुड़वां बेटियां अनिका और अभिका-आज भी बेसब्री से मां का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बहन ने भाई को दिया नया जीवन, परिवार छोड़ चुका था ठीक होने की उम्मीद

मासूमों से छिन गई मां

इन मासूमों को अभी तक नहीं बताया गया है कि उनकी मां अब कभी लौटकर नहीं आएंगी। दादा राकेश कुमार बच्चों को ढांढस बंधा रहे हैं, पर उनके अपने आंसू भी रुक नहीं पा रहे। बच्चियां बार-बार अपने माता-पिता के बारे में पूछ रही हैं, लेकिन परिजन उनका मन बहला कर बात को टाल रहे हैं।

जुड़वां बहनों को हैंड इंजरी  

अनिका और अभिका को हादसे के करीब 17 घंटे बाद होश आया। पहले उन्हें मनाली के मिशन अस्पताल में ICU में भर्ती किया गया था। जैसे ही मंगलवार को दादा-दादी और नाना उनके पास पहुंचे, बच्चियां फफक कर रो पड़ीं। दोनों बहनों ने मां को देखने की जिद की, मगर उनके सामने एक दर्दनाक सच छुपाया गया। अब इन तीनों बच्चों को इलाज के लिए सोनीपत के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल से लेह जाना हुआ सस्ता और आरामदायक, सिर्फ 2000 रुपये में पहुंचा देगा डीलक्स टेंपो ट्रैवलर

जिंदगी की जंग लड़ रहा पिता

अमित कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। वह अभी भी होश में नहीं है और AIIMS बिलासपुर में भर्ती है। पत्नी की मौत और बच्चों की हालत से अनजान अमित के लिए अब यह जिंदगी का सबसे बड़ा इम्तिहान होगा-अगर वह बचा तो।

सवालों से टकराता बचा हुआ परिवार

राकेश कुमार और उनकी पत्नी अब तीन छोटे बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी के साथ अपनी टूट चुकी दुनिया को समेटने की कोशिश कर रहे हैं। गांव में मातम पसरा हुआ है, हर आंख नम है। मोनिका की अर्थी के साथ गांव के लोग भी उस दर्द में शरीक हो रहे हैं, जिसे शब्दों में पिरोना मुश्किल है।

यह भी पढे़ं : हिमाचल : कई दिन से फोन नहीं उठा रहा था पति, गांव से ढूंढने आई पत्नी- कमरे में पड़ी मिली सड़ी-गली देह

सवारियों से भरा था टेंपो

विदित रहे कि, यह भयानक हादसा सोमवार शाम करीब 6 बजे लाहौल-स्पीति जिले में ग्राम्फू के पास पेश आया। हादसे के वक्त टेंपो ट्रैवलर में 5 राज्यों से आए पर्यटक सवार थे-जिनमें दो की मौत हो गई है और 22 लोग घायल हुए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख