#हिमाचल

June 18, 2025

CM सुक्खू अचानक पहुंचे स्कूल : प्रिंसिपल सहित टीचरों की लगाई क्लास- जानिए क्यों?

एक स्टूडेंट ने राष्ट्रपति का नाम बताया नरेंद्र मोदी

शेयर करें:

CM Sukhu scolded principal teachers

कुल्लू हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज बुधवार को कुल्लू जिला के आनी विधानसभा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागा सराहन के प्रिंसिपल और टीचर को फटकार लगाई। उन्होंने कहा, 10वीं क्लास के बच्चों को देश की राजधानी और राष्ट्रपति का नाम मालूम नहीं है। क्या यह क्वालिटी एजुकेशन है। उन्होंने रोजाना आधे घंटे तक जनरल नॉलेज की कक्षाएं लगाने और शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के निर्देश दिए।

 

एक स्टूडेंट ने राष्ट्रपति का नाम बताया नरेंद्र मोदी


दरअसल, CM सुक्खू आज (बुधवार) सुबह औचक निरीक्षण पर बागा सराहन स्कूल पहुंचे। यहां पर उन्होंने जब देश के राष्ट्रपति और देश की राजधानी का नाम छात्रों से पूछा तो कई बच्चों को इसका जवाब मालूम नहीं था। कुछ बच्चों ने गलत जवाब दिया। CM ने पूछा, जिन्हें राष्ट्रपति का नाम मालूम है, वह हाथ खड़ा करे। इस पर बहुत से छात्रों के हाथ खड़े नहीं हुए। एक छात्र ने राष्ट्रपति का नाम नरेंद्र मोदी बोल दिया। इसके बाद सीएम ने प्राइमरी कक्षा के छात्र से राष्ट्रपति का नाम पूछा तो प्राइमरी सेक्शन के बच्चे ने सही जवाब दिया।

यह भी पढ़ें : HRTC की खटारा बस- छत से टपक रहा पानी, युवक ने छाता खोलकर किया सफर

एक ने देश की राजधानीबताई शिमला


CM ने दूसरा सवाल देश की राजधानी को लेकर पूछा। इसका जवाब भी 10वीं कक्षा तक के कई छात्रों को मालूम नहीं था। एक छात्र ने देश की राजधानी शिमला बता दिया। प्राइमरी सेक्शन के एक बच्चे ने राजधानी को लेकर सही जवाब दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल घूमने आया परिवार उजड़ा- पिता की हालत नाजुक, मां ने तोड़ा दम; दादा के सहारे अस्पताल में भर्ती 3 मासूम

कोई बच्चा नेता नहीं बनना चाहता


इस दौरान सीएम सुक्खू ने बच्चों से यह भी पूछा कि बड़े होकर क्या बनना चाहेंगे। इस पर ज्यादातर बच्चों ने सेना में भर्ती होने की बात कही। कुछ बच्चों ने टीचर, डॉक्टर बनने की बात भी कही। मगर नेता कोई नहीं बनना चाहता। बता दें कि सीएम सुक्खू बीते कल बागा सराहन गए थे और रात में वहीं ठहरे। आज सुबह वह ठियोग लौटते वक्त अचानक स्कूल के निरीक्षण को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बच्चों से विभिन्न मसलों पर बात की।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख