#हादसा

December 1, 2025

हिमाचल : स्कूल बस से टकराई स्कूटी, 17 साल की उम्र के तीन दोस्त थे सवार- 2 ने तोड़ा दम

माता-पिता का इकलौता बेटा था अंकित, गांव में पसरा सन्नाटा

शेयर करें:

kangra Scooty fatehpur three boys

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक सड़क हादसे में दो घरों के चिराग बुझ गए हैं। लापरवाही और नियमों की अनदेखी ने एक पल में दो परिवारों की जिंदगी को उथल-पुथल कर दिया।

दो नौजवानों की मौत, तीसरा गंभीर

हादसे में जहां दो परिवारों ने अपने 17-17 साल के बेटों को खो दिया है। वहीं, इस हादसे में 17 साल का एक अन्य लड़का भी गंभीर रूप से घायल हुआ है- जो कि अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! चुनाव आयोग ने बढ़ाया BLO का मानदेय, वो भी डबल- जानें अब कितनी सैलरी मिलेगी

स्कूटी पर जा रहे थे तीनों दोस्त

आपको बता दें कि ये हादसा बीते शनिवार को पेश आया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों किशोर एक ही स्कूटी पर सवार होकर बरोट से तलवाड़ा की दिशा में जा रहे थे। लोगों का कहना है कि स्कूटी तेज रफ्तार में थी और मोड़ कटते समय चालक नियंत्रण खो बैठा

बस से स्कूटी की जोरदार टक्कर

स्कूटी सीधे सड़क पर चल रही एक निजी स्कूल बस के पिछले हिस्से से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और तीनों किशोर कई मीटर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। जब तक मदद पहुंची, तीनों युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क किनारे तड़प रहे थे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के युवक विदेश में बने बंधक, घर से गए थे पैसा कमाने- जानें क्या हुआ उनके साथ

अस्पताल पहुंचाए, लेकिन नहीं बचे

घायल किशोरों को सबसे पहले सिविल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए उन्हें बड़े अस्पतालों में रेफर कर दिया। परिजन रातभर अस्पताल से अस्पताल भटकते रहे-लेकिन किस्मत को जैसे कुछ और ही मंजूर था।

परिवार ने खोया इकलौता बेटा

पहली दुखद खबर शनिवार देर रात आई, जब तिहाल गांव निवासी 11वीं कक्षा के छात्र अंकित (17) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दिहाड़ीदार पिता सुरजीत कुमार और गृहिणी मां के इस इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : मंदिर में माथा टेकने के बाद 10 साल के लड़के ने उठाया गलत कदम, सदमे में परिवार

शांत स्वभाव, मददगार और पढ़ाई में तेज अंकित की अचानक हुई मौत ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। रविवार को ढ़सोली स्थित मोक्षधाम में नम आंखों और भारी वातावरण के बीच अंकित का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए और हर किसी की आंखें नम थीं।

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

अंकित के साथ स्कूटी पर सवार उसके मित्र सौरभ, निवासी बड़ी गांव, को गंभीर चोटों के कारण अन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन रविवार दोपहर को सौरभ ने भी जिंदगी की लड़ाई हार दी। उसका निधन खबर सुनते ही बड़ी गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में चिट्टे के ओवरडोज से एक और मौ*त- टॉयलेट में पड़ा मिला युवक, सिरिंज भी बरामद

प्रार्थनाएं कर रहे परिजन

हादसे में घायल तीसरा किशोर अभी भी गंभीर हालत में उपचाराधीन है। परिवार और गांववासी अस्पताल के बाहर लगातार भगवान से उसकी सलामती की प्रार्थनाएं कर रहे हैं।

ट्रिपल राइडिंग है जानलेवा

पुलिस थाना फतेहपुर ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। स्कूटी को कब्जे में लेकर दुर्घटना के सभी तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार, ट्रिपल राइडिंग और नियंत्रण खोना हादसे की मुख्य वजहें मानी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिवार की तीसरी पीढ़ी करेगी देश सेवा, वर्दी के लिए छोड़ा 12 लाख का पैकेज

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवाओं में बढ़ती लापरवाही और जोखिम उठाने की प्रवृत्ति चिंता का विषय बनती जा रही है। उन्होंने फिर से चेतावनी दी कि ट्रिपल राइडिंग, ओवर स्पीडिंग और बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना सीधे तौर पर जान से खेलने जैसा है।

नियमों की अनदेखी न करें

अंकित और सौरभ की मौत के बाद दो गांवों में मातम पसरा है। लोग इस घटना को युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की कमी और जोखिमपूर्ण व्यवहार का परिणाम मान रहे हैं। बुजुर्गों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस हादसे से सबक लेकर परिवारों और स्कूलों को बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की गंभीरता समझानी चाहिए।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख