#अपराध
December 1, 2025
हिमाचल : मंदिर में माथा टेकने के बाद 10 साल के लड़के ने उठाया गलत कदम, सदमे में परिवार
बहन को कमरे में बेसुध हालत में मिला भाई
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से बेहद दुखद और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पालुमपुर के कंड ग्वालटिक्कर में एक 10 साल के बच्चे ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
बच्चा एक पांचवीं कक्षा का छात्र था और एक निजी स्कूल में पढ़ता था। बच्चे को सबसे पहले फंदे पर उसकी बहन ने लटके हुए देखा। बच्चे की मौत के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है। बच्चे के माता-पिता व बहन का रो-रो कर बुरा हाल है।
परिजनों ने बताया कि बीते कल सुबह बच्चा अपने परिजनों के साथ स्थानीय मंदिर में दर्शन करने के लिए गया हुआ था। मंदिर से लौटने के तुरंत बाद बच्चा अलग एक कमरे में चला गया।
परिजनों की लगा वो अंदर खेल रहा होगा या सो रहा होगा। परिजन सब अपने-अपने कामों में व्यस्त थे। इसी बीच बच्चे की बहन कमरे में गई तो उसने जोर-जोर से चीखना-चिल्लाना शुरू किया। लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़ते हुए कमरे में पहुंचे।
बेटे की फंदे से लटका देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों में चीख-पुकार मच गई, घर से शोर की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को फंदे से नीचे उतारा और तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए पालमपुर थाने के DSP लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का माना जा रहा है। मगर बच्चे की मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
वहीं, पुलिस टीम द्वारा बच्चे के परिजनों, रिश्तेदारों और घर के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर बच्चे ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया। बच्चे की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।