#हादसा
January 26, 2026
हिमाचल : ड्यूटी से घर लौट रहा था युवक, खड़ी जीप से टकराई बाइक; मां-बाप ने खोया इकलौता बेटा
अस्पताल में नौकरी करता था राहुल, रात को घर जा रहा था वापस
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। गरला गांव में एक परिवार ने भीषण सड़क हादसे में अपना इकलौता बेटा खो दिया है। इकलौते बेटे की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, गरला गांव का 25 वर्षीय राहुल पालमपुर स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत था। बीती रात वह अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद अपने साथ काम करने वाले एक दोस्त को उसके घर डरोह छोड़ने गया था।
दोस्त को सुरक्षित घर पहुंचाने के बाद राहुल अपनी बाइक पर अपने घर गरला की ओर लौट रहा था। इसी दौरान जब वह गढ़ चौक के पास, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की शाखा के समीप पहुंचा, तो अचानक यह भयावह हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि किसी कारणवश राहुल की बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी ट्राला जीप से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि राहुल को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हादसा रात के समय हुआ, इसलिए मौके पर तत्काल कोई प्रत्यक्षदर्शी मौजूद नहीं था।
इसी दौरान वहां से गुजर रही एक वोल्वो बस से उतरे एक यात्री की नजर सड़क पर पड़े घायल राहुल पर पड़ी। यात्री ने बिना देर किए इसकी जानकारी पुलिस थाना भवारना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक राहुल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। हादसे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। राहुल की मौत के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
राहुल की असामयिक मौत से गरला पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि राहुल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और परिवार में उसकी एक बहन है। युवक की अचानक हुई मौत से परिजन सदमे में हैं और पूरे गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है।