#हादसा

June 30, 2025

हिमाचल : बेटे की अस्थियां विसर्जित कर लौट रहा था परिवार, मलबे में फिसलकर खड्ड में गिरी कार

गाड़ी गिरने के बाद से सहमा पूरा परिवार

शेयर करें:

Mandi News

मंडी। हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां पर उपमंडल मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर सरकाघाट जोगेंद्रनगर सड़क मार्ग पर एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई है।

बेटे की अस्थियां विसर्जित कर लौट रहा था परिवार

दरअसल, कार भूस्खलन की चपेट में आकर खड्ड में गिर गई है। दुखद बात यह है कि कार में एक ही परिवार के चार लोग सावर थे- जो कि बेटे की अस्थियां विसर्जित कर के वापस घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल फ्लड : 14 वर्षीय कर्णवीर का संसार उजड़ा, दिन में पिता को दी मुखाग्नि- शाम को भाई की मिली देह

खड्ड में गिर गई कार

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीती रात करीब तीन बजे चलाल पेट्रोल पंप के पास पेश आया है। हादसे के वक्त लड़भड़ोल के करसाल गांव का एक परिवार अपने 16 साल के बेटे की अस्थियां विसर्जित कर ऑल्टो कार नंबर HP29B-1864 से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान कार मलबे की चपेट में आ गई और खड्ड में गिर गई।

गाड़ी के उड़े परखच्चे

गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। गाड़ी में सवार सभी लोग सकुशल हैं। मगर हादसे के बाद पूरा परिवार सहमा हुआ है। हादसे के वक्त गाड़ी में सिर्फ चालक ही था।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू का आदेश दरकिनार- रेड अलर्ट के बीच खुले सोलन के सभी स्कूल, तेज बारिश में भीगते दिखे बच्चे

परिवार के चार लोग थे सवार

कार में सवार सुरजन सिंह ने बताया कि उनके 16 साल के बेटे की डूबने से मौत हो गई थी। बेटे की अस्थियां प्रवाहित करवे और पिंडदान करने के लिए वो परिवार के चार सदस्यों के साथ कुरूक्षेत्र गए हुए थे। कल जैसे ही वो चलाल के पास पहुंचे तो वहां पर भूस्खलन के कारण सड़क बंद थी। ऐसे में गाड़ी में सवार लोग गाड़ी से बाहर निकल गए- जबकि, चालक अंदर ही रहा।

भूस्खलन से सड़क पर बढ़ी फिसलन

JCB मशीन बंद सड़क को खोलने का काम कर रही थी। सड़क से मलबा हटाते-हटाते JCB को रात के 3 बज गए। इसके बाद जैसे ही मलबा हटा तो गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई। मलबे के कारण सड़क पर काफी फिसलन हो गई थी। कुछ गाड़ियां मलबे से सुरक्षित निकल गई, लेकिन उनकी गाड़ी दलदल में फिसल गई और खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में सिर्फ गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है- बाकि सभी लोग सुरक्षित हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख