#हादसा

February 12, 2025

हिमाचल : चलती HRTC बस का खुले दोनों पिछले टायर, 25 यात्री थे सवार

लोगों ने खटारा और पुरानी बसों को हटाने की मांग की है

शेयर करें:

HRTC Bus

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में सरकारी बसों की खस्ता हालत और इसके घाटे की बात शायद ही किसी से छुपी है। आए दिन HRTC की ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, जहां कभी बस खराब हो जाती है तो कभी लोगों को खस्ता हाल पड़ी बसों में सफर करना पड़ता है। आलम ऐसा है कि अब हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में सफर करना जोखिम भरा हो गया है।HRTC बसों की खस्ताहालत पिछले दिनों भी काफी चर्चा में रही थी- जब आए दिन HRTC बसें दुर्घटनाओं का शिकार हो रही थीं।

चलती HRTC बस के खुल गए टायर

अब ताजा मामला कुल्लू से सामने आया है। जहां पर रामपुर से आनी जा रही HRTC बस के पिछले दोनों पहिए अचानक अलग हो गए। हादसे के वक्त बस में चालक-परिचालक समेत 25 लोग सावर थे। हादसे के वक्त बस में सवार सभी लोगों में चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कल कैबिनेट बैठक लेंगे CM सुक्खू, UPS-बजट समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

बस में सवार थे 25 यात्री

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा कुल्लू के आनी उपमंडल के निमला क्षेत्र में पेश आया है। HRTC रामपुर डिपो की यह बस आज सुबह रामपुर से आनी जा रही थी।इसी दौरान सुबह करीब 9 बजे जैसे ही बस निमला क्षेत्र के पास पहुंची तो अचानक तेज आवाज के साथ बस के पिछले दोनों पहिए बस से अलग हो गए। बस के पहिए खुलते ही बस में सवार सभी लोग घबरा गए और उनमें हड़कंप मच गया। बस में ड्राइवर-कंडक्टर समेत 25 लोग सवार थे।

लोगों में मचा हड़कंप

बस को अनियंत्रित होता देख लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। मगर बस ड्रावर ने सतर्कता बरतते हुए बस को नियंत्रित कर सड़क किनारे बस को रोक दिया। इसके बाद सभी लोगों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ। बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस भर्ती और तबादलों में होगा बदलाव- राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार

मौत साथ लेकर चल रही HRTC बसें

वहीं, इस हादसे ने एक बार फिर HRTC बसों की मेंटेनेंस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि HRTC बस की हालत अगर ऐसी ही रही तो कई बड़ा हादसे पेश आ सकते हैं। उनका कहना है कि HRTC की खटारा बसें मौत साथ लेकर घूम रही हैं। अगर बस तेज गति में होती और ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं पा सकता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

पेश आ सकता था बड़ा हादसा

लोगों ने सुक्खू सरकार के प्रति भी रोष प्रकट किया है। उनका कहना है कि सुक्खू सरकार प्रदेश में विकास का दावा करती है, लेकिन धरातल पर सरकार अपने कामों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने HRTC प्रशासन से बसों का सही समय पर निरीक्षण करने की मांग की है। साथ ही खटारा और पुरानी बसों को हटाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस को देख हड़बड़ाए दो नशा तस्कर, चिट्टे समेत हुए गिरफ्तार

हिमातल में HRTC के 52 डिपो

विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश में रोडवेज के 52 डीपो संचालित हो रहे हैं- जहां से हर दिन हजारों बसें चलती हैं। मगर कुछ डिपुओं की स्थिति बेहद खराब हैं- जहां पर ना तो बसें समय पर चल रहीं हैं और ना ही यात्री भार मिल रहा है। लॉन्ग रूट की बसों के हालात देखकर हर कोई हैरान है। लॉन्ग रूट की कई सरकारी बसें हांफती हुई नजर आती हैं। कुछ जगहों पर तो आलम ऐसा है कि बस मोड़ों पर चढ़ ही नहीं पाती है। ऐसी खस्ताहाल बसों के कारण बस में सफर कर रहे लोगों और चालक-परिचालक को भी काफी परेशान होना पड़ता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख