#हादसा

July 2, 2025

हिमाचल : कीचड़ पर फिसली HRTC बस, ढलान में पलटी- 18 यात्री थे सवार, अंदर ही फंस गए सभी

बस के ढलान में गिरते ही सवारियों में मची चीख-पुकार

शेयर करें:

HRTC Bus Mandi

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। भारी बारिश में जहां लैंडस्लाइड और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है, वहीं तेज बारिश में गाड़ियां और बसें हादसे का शिकार हो रही हैं।

हादसे का शिकार हुई HRTC बस

यहां बल्द्वाड़ा में एक HRTC बस हादसे का शिकार हो गई है। हादसे के वक्त बस में महिलाओं समेत 18 लोग सवार थे। बस के क्षतिग्रस्त होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई ।इस दर्दनाक हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : एयरपोर्ट के पास चिट्टा सप्लाई करने आया था युवक, ग्राहक से पहले पहुंच गई पुलिस- हुआ अरेस्ट

बस में सवार थे 18 लोग

जानकारी के अनुसार, बलद्वाड़ा बाजार से कुछ दूरी पर स्थित नगरोटा में आज HRTC की एक बस पलट गई है। हादसे के वक्त बस में 17-18 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है। मगर बस में सवार सभी लोगों को चोटें आई हैं- जिन्हें उपचार के लिए बल्द्वाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया है।

फिसलन से पलट गई बस

बताया जा रहा है कि बस जाहू से वाया बल्द्वाड़ा हाेकर सुंदरनगर जा रही थी। इसी दौरान नगरोटै में बस ड्रावइर का सड़क पर कीचड़ होने के कारण संतुलन बिगड़ गया और बस फिसलकर नीचे ढलान में लुढ़क गई।

यह भी पढ़ें : ASP से भिड़ गए बम्बर ठाकुर: गाली के साथ धक्का दिया, देखें वायरल हुआ वीडियो

ढलान में लुढ़की बस

गनीमत रही कि ढलान में लुढ़कते ही बस एक पेड़ से टकराकर रुक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर बस पेड़ से नहीं अटकती तो इस हादसे में कई लोगों की जान जा सकती थी। हादसे के वक्त पूरा इलाका लोगों की चीख-पुकार से दहल उठा।

क्षतिग्रस्त बस में फंसे लोग

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही पुलिस टीम को भी हादसे के बारे में सूचित किया। लोगों ने कड़ी मशक्कत कर घायलों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकाला। इसी बीच पुलिस टीम भी पहुंच गई- पुलिस टीम ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए बल्द्वाड़ा अस्पताल पहुंचाया। 

यह भी पढ़ें : मंत्री जी की सफाई: NHAI का अधिकारी झूठ बोल रहा- कितनी देर अस्पताल में था ?

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा सड़क पर फिसलन होने के कारण पेश आया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख