#राजनीति
July 2, 2025
ASP से भिड़ गए बम्बर ठाकुर: गाली के साथ धक्का दिया, देखें वायरल हुआ वीडियो
पहले जताई जान को खतरे की आशंका, फिर प्रदर्शन में बिगड़े हालात
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश स्थित बिलासपुर ज़िले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पहले मंत्री अनिरुद्ध सिंह द्वारा NHAI के अधिकारी पर मारपीट करने का आरोप लगा और अब पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर पुलिस अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की करने का एक वीडियो वायरल हो रही है।
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पिछले कल बिलासपुर उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। धरने के दौरान माहौल तब गरम हो गया जब एएसपी शिव कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे। यहां कहासुनी के बाद पूर्व विधायक और अफसरों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। चश्मदीदों के अनुसार, स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी। ASP कहते रहे कि आप मुझे यूं धक्का नहीं दे सकते। वहीं, पूर्व विधायक कहते सुनाई दिए कि आप हमें ना बताएं कि कहां धरना करा है।
बंबर ठाकुर की धरने के दौरान ASP शिव कुमार चौधरी के साथ हुई हाथापाई, दिया धक्का pic.twitter.com/rKnHmNkwxJ
— kajol chauhan (@THEKAYCEEvoice1) July 2, 2025
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर किसी कार्यक्रम के सिलसिले में लखनपुर इलाके में गए थे। वहीं कुछ संदिग्ध गतिविधियों पर उनकी नजर पड़ी। उनका आरोप है कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार कुछ लोग उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे और उन पर हमला करने की फिराक में थे।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर उनके बेटे ने देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें गाड़ी की मौजूदगी का जिक्र करते हुए इसे‘हमले की साजिश बताया गया। जैसे ही सूचना पुलिस को मिली, डीएसपी मदन धीमान की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और बंबर ठाकुर को सुरक्षा के साथ उनके घर तक छोड़ा गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।