#हादसा

October 5, 2025

हिमाचल: मोड़ पर ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुई HRTC बस, 25 यात्री थे सवार; मची चीख-पुकार 

चालक ने कच्चे रास्ते की ओर मोड दी बस, दीवार से टकराई

शेयर करें:

HRTC Bus Shimla

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। यहां धर्मशाला जा रही एक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस की अचानक ब्रेक फेल हो गई। बस की ब्रेक फेल होने की सूचना जैसी बस में सवार यात्रियों को लगी तो उनमें हड़कंप मच गया। घटना के समय बस में 25 के करीब यात्री सवार थे। हालांकि चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। 

ब्रेक फेल होते ही बस हुई बेकाबू

जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की यह बस सुबह 11:10 बजे शिमला से धर्मशाला के लिए रवाना हुई थी। जब बस घनाहट्टी के पास पहुंची, तो चालक ने सड़क पर एक मोड़ पर ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक ने अचानक काम करना बंद कर दिया। बस तेज़ी से ढलान की ओर बढ़ने लगी। जिसका पता चलते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कई लोगों ने सीट पकड़ ली, कुछ ने दहशत में चिल्लाना शुरू कर दिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: SDM ने पलटा मामला, नीचता का आरोप लगाने वाली महिला पर ही दर्ज करवा दिया केस

चालक की सूझबूझ ने टाला हादसा

इस दौरान चालक ने बेहद संयम और साहस के साथ समझदारी दिखाते हुए बस को पलटने से पहले कच्चे रास्ते की ओर मोड़ दिया। जिससे बस कच्चे रास्ते पर फिसलते हुए आगे बढ़ने लगी। और पत्थर और दीवार से टकराकर रूक गई। दीवार से बस के टकराने की आवाज सुन कर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने बताया कि अगर चालक एक पल भी देर कर देता तो बस गहरी खाई में जा सकती थी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 35 वर्षीय युवक शराब के नशे में दे रहा था गा*लियां, शख्स ने सांसें ही छीन लीं; किया गिरफ्तार

बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित

हादसे के बाद बस में बैठे यात्रियों में भारी दहशत का माहौल था। कई लोग सदमे में थे, जबकि कुछ ने तुरंत अपने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। सौभाग्य से सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं और किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। सूचना मिलते ही घनाहट्टी पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने बस की स्थिति का जायजा लिया और ब्रेक फेल होने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस की ब्रेक पाइप में तकनीकी खराबी आई थी। एचआरटीसी प्रशासन ने भी जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग का कहना है कि आगे ऐसी घटनाओं से बचने के लिए वाहनों की नियमित मैकेनिकल जांच को और कड़ा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बिना घर से निकले 'मैडम जी' की स्कूल रजिस्टर में लगी हाजिरी, हुई सस्पेंड

पलटने से बची बस

हादसा स्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस मोड़ पर तेज़ी से आ रही थी और अचानक झटके के साथ मुड़ी। कुछ सेकंड के लिए तो लगा कि बस पलट जाएगी। लेकिन ड्राइवर ने उसे कच्चे रास्ते पर घुसा दिया, जिससे आगे दीवार से टकराने के बाद बस रुक गई। हम सबने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की प्रेम बस में चरस सप्लाई करने निकले दो यार, ठिकाने तक पहुंचने से पहले हुआ पुलिस से सामना

चालक की वीरता की चर्चा

बस चालक की त्वरित कार्रवाई और समझदारी की क्षेत्र में खूब सराहना की जा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि उसकी मौजूदगी और तजुर्बे ने 25 लोगों की जान बचाई। एचआरटीसी अधिकारियों का कहना है कि चालक के साहसिक कदम की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी और संभवतः उसे पुरस्कृत भी किया जा सकता है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख