#हादसा
October 26, 2025
HRTC बस ने छीनी महिला की सांसें, पति के सामने पत्नी के सिर पर चढ़ गया टायर; मौके पर गई जा*न
नालागढ़ से दिल्ली जा रही बस ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी थी टक्कर
शेयर करें:

नालागढ़ /चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की एक बस चालक ने एक महिला को बुरी तरह से कुचल दिया है। महिला अपने पति के साथ बाइक पर सवार थी। इसी बीच तेज रफ्तार एचआरटीसी बस ने पहले तो बाइक सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी और जब महिला टक्कर लगने के बाद सड़क पर गिरी तो बस का पिछला टायर उसके सिर के ऊपर से गुजर गया।
यह हादसा चंडीगढ़ से सटे पोल्ट्री फार्म चौक के पास दोपहर के समय हुआ। इस दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। जीरकपुर के जरनैल एन्क्लेव फेज.1 निवासी एक बुज़ुर्ग दंपत्ति अपने घर लौट रहे थे कि तभी हिमाचल पथ परिवहन निगम की तेज़ रफ़्तार बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति को हल्की चोटें आईं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: सड़क किनारे बाइक खड़ी कर गोबिंद सागर झील में कूद गया युवक, घर से ये कह निकला था
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतका की पहचान संतोष कुमारी (62 वर्ष) पत्नी जवाहर लाल के रूप में हुई है। दंपत्ति अपनी मोटरसाइकिल पर ट्रिब्यून चौक से होते हुए घर लौट रहे थे कि जैसे ही वे पोल्ट्री फार्म चौक के पास पहुंचे, नालागढ़ से दिल्ली की ओर जा रही एचआरटीसी की बस ने उन्हें साइड से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि संतुलन बिगड़ने से जवाहर लाल बाइक सहित सड़क के एक ओर जा गिरे, जबकि पीछे बैठीं संतोष कुमारी दूसरी ओर गिर गईं और उसी क्षण बस का पिछला पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य सिंह ने किया मोदी सरकार का गुणगान, बोले- हर संभव सहायता मिली
हादसे की सूचना मिलते ही सेक्टर-31 थाना पुलिस ट्रैफिक पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल को सील कर शव को सेक्टर.32 के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बस चालक की पहचान लेख राज निवासी सोलन हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : BREAKING हिमाचल: पति ने बेरहमी से रे*त दिया पत्नी का गला, मासूम बेटी से छीन ली मां
थाना प्रभारी सेक्टर-31 पुलिस स्टेशन ने बताया कि हादसे के वक्त बस में लगभग 38 यात्री सवार थे, जो नालागढ़ से दिल्ली जा रही थी। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में बस की तेज़ रफ़्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है, हालांकि फोरेंसिक रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज से सटीक स्थिति स्पष्ट होगी। इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और लोगों ने बस चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।