#हादसा
July 1, 2025
हिमाचल: गहरी खाई में गिरी कार, दो दिन बाद लगा घटना का पता, एक घर का बुझ गया चिराग
घर वाले करते रहे रात भर इन्तजार
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश में समय से पहले आई मानसून कई लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। बारिश व धुंध के कारण सड़क हादसे बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं, जिससे इन हादसों में मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।
ताजा मामला प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया है, जहां आज मंगलवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि उसका नाबालिग चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक 40 घंटे बाद जिंदा मिला। असल में यह हादसा रविवार को हुआ था, लेकिन इस हादसे का पता आज मंगलवार सुबह लगा। तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी। जबकि उसका चचेरा भाई इस हादसे से बुरी तरह से घबराया दो दिन भूखा प्यास वहीं पास के जंगल में पड़ा रहा।
जानकारी के अनुसार, जिला चंबा के तहत आते बनीखेत-खैरी संपर्क मार्ग पर यह घटना बडेरू के पास घटी, जब गहरी धुंध के कारण एक कार चालक संतुलन खो बैठा और कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में मृतक की पहचान 24 वर्षीय करण सिंह, पुत्र व्यास देव, निवासी बगढार, तहसील डल्हौज़ी के रूप में की गई है। हादसे में घायल हुए किशोर का नाम सुमित ठाकुर है। सुमित की उम्र 14 वर्ष है, जो करण सिंह का चचेरा भाई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।
बतौर रिपोर्टर्स, रविवार को करण सिंह अपने चाचा के बेटे सुमित ठाकुर को लेकर उपचार हेतु अलेड गया था, जहां सुमित की बाजू की चोट का इलाज करवाया गया। लौटते समय इलाके में गहरी धुंध छाई हुई थी और दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गया और सीधा गहरी खाई में जा गिरा। यह खाई इतनी गहरी थी कि ऊपर से हादसे का पता ही नहीं चला। जब दोनों युवक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश की। सोमवार को भी परिजन पूरा दिन दोनों युवकों की तलाश में जुटे रहे। वहीं पुलिस भी युवकों की तलाश कर रही थी।
इसी बीच आज मंगलवार को कुछ लोगों ने सड़क किनारे लगे पेड़ों पर टक्कर के निशान देखे। जिस पर उन्होंने थोड़ा नीचे जाकर देखा तो गाड़ी की नंबर प्लेट मिली। जिससे इस हादसे का खुलासा हुआ। ग्रामीणों और पुलिस ने करीब गहरी खाई में जाकर देखा तो वहां पर कार पड़ी हुई थी। वहीं कर्ण का शव भी पुलिस को वहीं पर मिला। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद घायल सुमित बुरी तरह से घबरा गया था और जंगल की तरफ चला गया। जहां वह दो दिन तक अकेला ही जंगल में बैठा रहा। लोगों ने उसे जंगल से रेस्क्यू किया।
रातभर घर न लौटने पर परिजनों को शक हुआ। उन्होंने पहले खुद और फिर पुलिस चौकी बनीखेत को सूचित कर तलाश शुरू करवाई। मंगलवार सुबह ग्रामीणों की सहायता से तलाशी अभियान चलाया गया और बडेरू पनिहार के समीप सड़क किनारे कार की नंबर प्लेट दिखाई दी। नीचे उतरने पर कार खाई में पड़ी मिली, साथ ही करण सिंह का शव भी बरामद हुआ।
पीठ के सहारे उसे उठाकर सड़क तक पहुंचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच के अनुसार गहरी धुंध और दृश्यता की कमी इस दुर्घटना की मुख्य वजह मानी जा रही है।