#हादसा
March 3, 2025
हिमाचल: बहन की डोली उठने से पहले स्वर्ग सिधारा इकलौता भाई, 15 दिन पहले आया था घर
निर्धन परिवार का था इकलौता सहारा, घर में चल रही थी शादी की तैयारियां
शेयर करें:
ऊना। जिस घर में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही हों और उस घर का इकलौता बेटा इस दुनिया को छोड़ कर चला जाए, तो उस परिवार का क्या हाल होगा। इसका अंदाजा लगा पाना भी काफी मुश्किल है। ऐसा ही कुछ हिमाचल के ऊना जिला के कुठार खुर्द में एक परिवार के साथ हुआ है। इस परिवार के बेटे की मौत उत्तराखंड के चमोली जिला के माणा में ग्लेशियर की चपेट में आने से हुई है।
बीते रोज रविवार को परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब परिवार को बेटे की मौत की खबर मिली। इस खबर को सुनते ही परिवार में मातम पसर गया। क्योंकि उनका इकलौता जवान बेटे की मौत हो चुकी थी। युवक उत्तराखंड के माणा गांव में मशीन ऑपरेटर के रूप में काम करता था और शनिवार को ग्लेशियर की चपेट में आ गया था।
यह भी पढ़ें : खेत में घास काट रही थी महिला, ऊपर आ गिरी बेकाबू कार; मौके पर स्वर्ग सिधारी
युवक की पहचान हरमेश निवासी ऊना लिजा के कुठार खुर्द गांव के रूप में हुई है। हरमेश दो बहनों का इकलौता भाई था और अभी 10 दिन पहले ही छोटी बहन की शादी की तैयारियों के लिए घर आया था। हरमेश के पिता ज्ञान चंद दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। निर्धन परिवार से संबंध रखने वाला हरमेश जब मशीन ऑपरेटर के रूप में नौकरी करने लगा तो परिवार की आर्थिक मदद होने लगी और परिवार की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने लगा। लेकिन इससे पहले की परिवार आर्थिक तंगी के बोझ से बाहर निकल पाता, परिवार से जवान बेटा ही छीन गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: सड़क से गुजर रही कारों पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, दिल्ली के 8 पर्यटक थे सवार
बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिला में बीते शनिवार को एक बड़ा हिमस्खलन हुआ था। इस हिमस्खलन की चपेट में कई लोग आ गए थे। जिसमें हिमाचल के पांच लोग भी शामिल थे। इन पांच लोगों में से बीते रोज रविवार को दो लोगों शव बरामद कर लिए हैं, जबकि अन्य की तलाश जारी है। बीते रोज मिले दोनों शवों में एक शव ऊना जिला के कुठार खुर्द के रहने वाले हरमेश का भी है।
यह भी पढ़ें : ट्रैकिंग के लिए हिमाचल आए 5 रेजिडेंट डॉक्टर्स लापता, तलाश में जुटी पुलिस
हरमेश मशीन ऑपरेटर था और उत्तराखंड में काम करने के लिए गया था। हरमेश दो बहनों का इकलौता भाई था। जिसमें बड़ी बहन की शादी पहले ही हो चुकी है, जबकि छोटी बहन की शादी की घर में तैयारियां चल रही थी। हरमेश भी 15 दिन पहले बहन की शादी की तैयारियों के लिए घर आया था और फिर वापस लौट गया। इसी बीच बीते रोज रविवार को परिवार को अपने जवान बेटे की मौत की खबर मिली। जिससे पूरा परिवार सदमे में है।