#हादसा

March 7, 2025

हिमाचल: पति की आंखों के सामने स्वर्ग सिधारी पत्नी, दोनों स्कूटी पर जा रहे थे मंदिर

स्कूटी से गिरने के चलते गंभीर घायल हुई महिला ने तोड़ा दम

शेयर करें:

Scooty-Rider-Husband-wife

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां पति के साथ मैडी में शीश नवाने जा रही एक महिला की दुखद मौत हो गई है। महिला की मौत स्कूटी और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर के कारण हुई है। वहीं उसका पति भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

पंजाब की महिला की हिमाचल में मौत

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा ऊना जिला के उपमंडल अंब के चुरड़ू में बीते रोज गुरुवार देर शाम को हुआ था। इस हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान 45 वर्षीय परमजीत कौर पत्नी देवेंद्र सिंह निवासी गुरुनानक मोहल्ला, नाभा जिला पटियाला पंजाब के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा सत्र की तैयारी पूरी- 1000 जवान सभालेंगे सुरक्षा का ज़िम्मा- जानें क्या होगा ख़ास

पति के साथ बाबा बड़भाग सिंह जा रही थी महिला

बताया जा रहा है कि परमजीत सिंह अपने पति देवेंद्र सिंह के साथ स्कूटी पर सवार होकर ऊना जिला में स्थित डेरा बाबा बड़भाग सिंह जी मैडी में शीश नवाने के लिए जा रही थी। इसी दौरान जब वह अंब के तहत आते चुरूडू में पहुंचे तो अचानक उनकी एक बाइक सवार के साथ जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चालक ने स्कूटी पर से नियंत्रण खो दिया और स्कूटी पर सवार पति पत्नी सड़क पर गिर पड़े। इस हादसे में दोनों बुरी रह से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : BJP के खेमेबाजी में फंसा हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष पद- अब अप्रैल के लिए टली बात

अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल दंपति को उपचार के लिए तुरंत ही सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने महिला परमजीत कौर को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके पति का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव केा कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: मोबाइल की सनक! परिजनों ने छीना फोन तो युवक ने उठाया ऐसा कदम

क्या कहते हैं एसपी ऊना

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। आज शुक्रवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगामी जांच की जा रही है। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख