#अपराध

February 26, 2025

हिमाचल: नशे के आदी थे पेट्रोल पंप लूटने वाले दोनों युवक, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

ऊना जिले के टाहलीवाल की घटना, मास्क पहने हुए थे आरोपी

शेयर करें:

himachal news

ऊना। ऊना जिले के हरोली में टाहलीवाल के एक पेट्रोल पंप को तलवार की नोंक पर लूटने वाले 2 आरोपियों को हिमाचल पुलिस ने जाल बिछाकर पंजाब से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने चेहरे पर मास्क लगाकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के लिए यह मामला किसी पहेली से कम नहीं था क्योंकि आरोपियों ने चेहरे ढके हुए थे और उनकी बाइक की नंबर प्लेट भी नहीं थी।

पंजाब पुलिस ने भी किया सहयोग

हालांकि, हिमाचल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों के हाव-भाव, कद-काठी और चलने के अंदाज से उनकी शिनाख्त की। पुलिस ने आरोपियों की बाइक से लेकर उनके हुलिये से संबंधित इनपुट जुटाए।

 

यह भी पढ़ें : शिवरात्रि पर घोटे का असर! सीएम सुक्खू को बता दिया प्रधानमंत्री, वायरल हुआ पोस्टर

 

आरोपियों की पहचान करने में पंजाब पुलिस ने भी पूरा सहयोग किया। जिससे पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई। 4 दिन तक गढ़शंकर और नवांशहर में दबिश देने के बाद हिमाचल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह दोनों युवक ड्रग्स के भी एडिक्टेड बताए गए हैं।

पेट्रोल पंप से लूटे थे 60 हजार

पंजाब के रहने वाले दोनों आरोपियों- मनप्रीत सिंह (26) पुत्र बलविंदर सिंह गांव और डाकघर डगाम, तहसील गढ़शंकर, जिला होशियारपुर पंजाब तथा दलविंदर सिंह (26) पुत्र गुरमेल सिंह गांव व डाकघर मंगूवाल, तहसील व जिला नवांशहर ने उन्होंने पंप में तैनात कर्मियों से तेल डालने को कहा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल हाईकोर्ट का फैसला: HRTC के रिटायर्ड कर्मचारियों को देना होगा महंगाई भत्ता

 

जैसे ही एक कर्मचारी तेल डालने के लिए कमरे से बाहर निकला, आरोपियों में से एक युवक ने कमरे में घुसकर दो अन्य कर्मचारियों पर वार किया।

दो कर्मचारी घायल

कर्मचारी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही दूसरा बाइक सवार भी कमरे की तरफ बढ़ा और तलवार से वार कर कांच का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने कर्मचारियों पर दराट और तलवार से वार किए। हमले में दो कर्मचारी घायल हो गए। इसके बाद आरोपियों ने कर्मचारियों से करीब 60 हजार रुपये का कैश लूटा और मौके से भाग गए। कर्मचारी किसी को फोन न करें, इसके लिए आरोपियों ने चालाकी से उनके फोन छीने और कुछ दूर आगे फेंक दिए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख