#हादसा

June 21, 2025

हिमाचल: अल सुबह रेलवे ट्रैक पर घूम रहा था शख्स, ट्रेन की चपेट में आया; थम गई सांसें

ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति ने मौके पर ही त्याग दिए प्राण

शेयर करें:

Una Train Hit man

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना सुबह लगभग 5 बजे राय मैहतपुर रेलवे स्टेशन के पास उस समय हुई जब व्यक्ति दिल्ली से चलकर आ रही जन शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। ट्रेन की रफ्तार तेज होने के चलते व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस ऊना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया। मृतक की पहचान वार्ड नंबर चार, बसदेहड़ा के निवासी पंकज कुमार (56) पुत्र कर्मचंद के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बस अड्डे पर युवक ने मचाया हुड़दंग, 'सिंघम' बन महिला आई सामने- खुद की भी नहीं की परवाह

लोग बोले रेलवे ट्रैक पर घूम रहा था शख्स

स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा बेहद अचानक हुआ और जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ चुका था। मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि मृतक रेलवे ट्रैक के पास घूम रहा था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वह ट्रैक पार कर रहा था या वहां पर पहले से मौजूद था।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के युवाओं को SBI में मिलेगी नौकरी: 2600 पदों पर भर्ती शुरू- जानें डिटेल

रेलवे पुलिस कर रही मामले की जांच

रेलवे पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और यदि किसी की लापरवाही या आत्महत्या की आशंका सामने आती है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को सुरक्षित रखा गया और स्थानीय लोगों से मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए गए। जिसके चलते मृतक व्यक्ति की पहचान हो सकी।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने मानी बेरोजगारों की मांग - TGT भर्ती में आयु सीमा बढ़ाई, अधिसूचना जारी

प्रदेश में बढ़ रहे हादसे

बता दें कि हिमाचल में कभी सड़क हादसे तो कभी ट्रेन की चपेट में आने से लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। सड़क हादसों का ग्राफ तो इस कदर बढ़ गया है कि आए दिन प्रदेश में कहीं ना कहीं से इस तरह की खबरें रिपोर्ट हो रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में वाहन चालकों की जल्दबाजी और तेज रफ्तार इन बढ़ते हादसों का कारण है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख