#हादसा

July 13, 2025

हिमाचल में तेज रफ्तार ने बुझा दिए दो घरों के चिराग, स्कूटी सवार युवकों को XUV चालक ने रौंदा

XUV की टक्कर से उछल कर दूर जाकर गिरे दोनों युवक, स्कूटी के उड़े परखच्चे

शेयर करें:

Una XUV Scooty accident

ऊना। हिमाचल प्रदेश में आज रविवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा आज रविवार दोपहर बाद ऊना जिला के उपमंडल अंब के तहत आते पक्का परोह में हुआ है। तेज रफ्तार के चलते हुए इस हादसे से दो परिवारों की दुनिया थम गई। तेज रफ्तार और लापरवाही ने हमीरपुर जिला के दो युवाओं की सांसें छीन लीं। यह हादसा न केवल दो युवाओं की अकाल मृत्यु का कारण बना, बल्कि उनके पीछे एक ऐसा शून्य छोड़ गया जिसे शब्दों में पिरोना मुश्किल है।

दो घरों के बुझ गए चिराग

हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान 31 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र जागीर सिंह निवासी किरबी जिला हमीरपुर और 22 वर्षीय अक्षय कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी घराहण जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। दोनों युवक एक स्कूटी पर सवार होकर पक्का परोह क्षेत्र से होकर गुजर रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार एक्सयूवी ने उनकी स्कूटी को सीधी टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां की गोद से छिटक कर ब्यास में गिरी 5 साल की मासूम, झूले से पार कर रहे थे नदी

अस्पताल पहुंचाए, पर नहीं बची जान

स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी और घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। लेकिन किस्मत ने पहले ही अपनी करवट ले ली थी, डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद दोनों युवकों को नहीं बचाया जा सका। अस्पताल पहुंचने के कुछ ही समय बाद दोनों ने दम तोड़ दिया।

दो परिवारों की टूटे सपने

जैसे ही यह दुखद खबर उनके परिजनों तक पहुंची, तो घरों में मातम पसर गया। रोते.बिलखते परिजनों की चीखें हर किसी का कलेजा चीर रही थीं। दोनों युवक अपने परिवार की उम्मीद और भविष्य की नींव थे। एक ओर जवान बेटे की असमय मौत, दूसरी ओर उनका यूं अचानक बिछड़ जाना, पूरे गांव और रिश्तेदारों को स्तब्ध कर गया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: भूस्खलन से पूरे गांव पर मंडराया खतरा, खेतों-घरों में आई दरारें; दहशत में 14 परिवार

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने मौके का जायज़ा लेकर एक्सयूवी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस इस दुर्घटना की विस्तृत जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसा तेज रफ्तार का परिणाम था या लापरवाही की कोई और वजह भी शामिल थी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: परिवार ने खो दी 14 साल की लाडली बेटी, आधी रात को हुई अनहोनी; जानें क्या


इस दर्दनाक हादसे ने फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हमारी सड़कों पर चलती तेज रफ्तार गाड़ियां लोगों की जान से ज्यादा अहम हो गई हैं? क्या युवा जिंदगियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है? यह केवल एक सड़क हादसा नहीं, बल्कि दो घरों के उजड़ने की कहानी है। अब यह जिम्मेदारी हम सबकी है कि हम यातायात नियमों का पालन करेंए ताकि किसी और मां की गोद सूनी न हो, किसी और पिता का सहारा छिन न जाएए और किसी और परिवार का चिराग यूं बुझ न जाए।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख