#हादसा

June 26, 2025

हिमाचल : ब्रेक फेल होने के चलते दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर, एक पलटा- क्लीनर ने तोड़ा दम

खड़े ट्रक से टकराया तेज रफ्तार ट्रक

शेयर करें:

himachal news

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले में आज वीरवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को पूरी झकझोर कर रख दिया। यह दुर्घटना उपमंडल हरोली के अंतर्गत गढ़शंकर-बाथड़ी मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के पास सुबह करीब 8:30 बजे हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि खड़ा ट्रक सड़क के बीचों-बीच पलट गया और उसमें सवार क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर निकले प्राण

जानकारी के मुताबिक, शाहकोट से मक्की लादकर दो ट्रक बाथड़ी के एक निजी उद्योग की ओर जा रहे थे। जब वे उद्योग स्थल के समीप पहुंचे, तो हनुमान मंदिर के पास एक ट्रक रुक गया क्योंकि वह आगे चल रहे ट्रक का इंतजार कर रहा था।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने हाईकोर्ट में 5 लाख जुर्माना माफी की लगाई गुहार, किया आवेदन

इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक नम्बर PB 08B K-8537 के ब्रेक फेल हो गए और वह सीधे खड़े ट्रक PB 08U 9781 से जा टकराया। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि खड़ा हुआ ट्रक पलट गया और उसमें मौजूद क्लीनर दीपक कुमार उम्र 43 वर्ष ट्रक के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दोनों ट्रकों के ड्राइवर, गुरबख्श सिंह और जसवीर सिंह, गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से दोनों घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें तुरंत सियान हॉस्पिटल, बाथड़ी में प्राथमिक उपचार के बाद ऊना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गुरू नहीं हैवान कहिए- शिक्षक ने 6 छात्राओं के साथ की गंदी हरकत, पोल खुलने पर हुआ फरार

टाहलीवाल पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस पूरे हादसे की विस्तृत जांच कर रही है कि ब्रेक फेल होने की वास्तविक वजह क्या रही।

सुरक्षा उपायों के बावजूद हादसा

प्रशासन द्वारा पहले से ही इस मार्ग पर चेतावनी बोर्ड और सीमेंटेड सुरक्षा दीवारें लगाई गई थीं, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। बावजूद इसके, तेज रफ्तार और वाहन चालकों की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं थम नहीं रही हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले से रची थी साजिश, 3 लोगों ने रास्ते में घेरा युवक- पुरानी रंजिश के चलते किया कांड

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर ट्रकों की आवाजाही बहुत अधिक रहती है और बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं और ऐसे संवेदनशील स्थानों पर स्थायी सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख