#अपराध
June 26, 2025
हिमाचल : पहले से रची थी साजिश, 3 लोगों ने रास्ते में घेरा युवक- पुरानी रंजिश के चलते किया कांड
घर से सामान लेने आया था युवक
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ समय से अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन कहीं ना कहीं मारपीट, हत्या, दुष्कर्म आदि जैसे अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल के सोलन जिले से रिपोर्ट हुआ है।
युवक पर जानलेवा हमला
यहां पर नालागढ़ में आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद से हमलावर मौके से फरार हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
कुछ दिन से चल रहा विवाद
यह घटना नालागढ़ के राजपुर खेड़ा रोड में बीते दिन पेश आई है। घटना के वक्त एक युवक बाजार में सामान ले रहा था। इसी दौरान तीन युवकों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।
युवक की हालत नाजुक
इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल नालागढ़ पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा प्रवीण
घायल युवक की पहचान प्रवीन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रवीण घर से निजी सामान खरदीने के लिए बाजार की ओर जा रहा था। इसी बीच उस घात लगाए बैठे हमलावरों ने हमला कर दिया। प्रवीण की हालत नाजुक बताई जा रही है और वो PGI में ICU में भर्ती है। प्रवीण अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
आपसी विवाद के चलते घटित हुई घटना
मिली जानकारी के आनुसार, लंबे समय से प्रवीण और ढांग गांव के मुख्य आरोपी में किसी बात को लेकर आपसी अनबन चल रही थी। जिसके चलते आरोपियों द्वारा प्रवीण पर कुछ दिनों से नजर रखी जा रही थी। प्रवीण को अकेले देख आरोपियों ने मौके का फायदा उठाया और तेजधार हथियार से हमला कर दिया।
आरोपियों को तलाश रही पुलिस
उधर, नालागढ़ पुलिस ने घटना की सुचना मिलते ही प्रवीण के परिजनों और घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के ओर से हथियार की जांच की जा रही है। फिलहाल, आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, लेकिन पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी व उसके साथियों की तलाश की जा रही है।