#हादसा

October 18, 2025

हिमाचल में अचानक दहक उठी HRTC बस, खिड़की-दरवाजे से कूद कर भागे यात्री, मची अफरा-तफरी

बस में सवार थे 20 यात्री, इंजन से उठने लगा था धुंआ 

शेयर करें:

HRTC Bus

शिमला। दिवाली से पहले हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शिमला जिले के रामपुर बाजार में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक चलती बस में अचानक आग लग गई। बस सवारियों से भरी थी] लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ और त्वरित प्रतिक्रिया के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। बस में सवार 20 से अधिक यात्रियों ने किसी तरह खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर अपनी जान बचाई।

चलती बस के इंजन से उठा धुआं

हादसा शुक्रवार शाम का है। जानकारी के मुताबिक बस जब रामपुर बाजार के नजदीक पहुंची तो अचानक उसके इंजन से धुआं उठने लगा। यात्रियों ने जब धुएं को देखा तो बस के भीतर अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे रोक दिया और तुरंत बैटरी वायर डिस्कनेक्ट कर दी] जिससे आग और नहीं भड़की। अगर यह निर्णय देर से लिया जाता] तो बस में आग फैलने से जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

 

यह भी पढ़ें: मंत्री विक्रमादित्य की इमोशनल अपील, बोले- अब मुझे राजा या टिक्का न कहें, समय बदल चुका है

सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा हादसा

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है] जिसमें देखा जा सकता है कि यात्री घबराकर बस से बाहर भाग रहे हैं। कई यात्रियों ने जान बचाने के लिए खिड़कियों से छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में मदद की। गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ] लेकिन कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।

 

यह भी पढ़ें : कार सवार के पास मिली नशे की बड़ी खेप, हरियाणा से सप्लाई लेकर आया था आरोपी

जांच में जुटा एचआरटीसी प्रबंधन

घटना की जानकारी मिलते ही HRTC प्रबंधन हरकत में आया और बस को कब्जे में लेकर तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में बताया गया कि इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट के कारण इंजन में धुआं उठा था। बस की मेनटेनेंस रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है कि क्या बस को नियमित रूप से जांचा गया था या नहीं।

HRTC की बसें बन रही हैं चिंता का विषय

यह कोई पहली घटना नहीं है। हिमाचल में एचआरटीसी की खस्ताहाल बसें आए दिन किसी न किसी परेशानी का कारण बन रही हैं। कई बार बीच रास्ते में बसों का इंजन फेल, ब्रेकडाउन, या टायर फटना जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को बार-बार रुकावटों और जोखिम भरी स्थितियों का सामना करना पड़ता है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल का जवान जम्मू में हुआ शहीद, रिटायरमेंट को बचे थे कुछ माह; 9 साल का है बेटा

त्योहारी सीजन में यात्रा की चुनौती

दिवाली जैसे प्रमुख त्योहार से ठीक पहले इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। जहां एक ओर परिवहन विभाग अतिरिक्त बसें चलाकर यात्रियों को घर पहुंचाने की कोशिश कर रहा है, वहीं बसों की खराब हालत और सुरक्षा उपायों की कमी लोगों को खतरे में डाल रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख