#हादसा

October 28, 2025

हिमाचल : ओवरटेक करते बिगड़ा बाइक का संतुलन, परिवार ने खो दिया 22 साल का जवान बेटा

ओवरटेक करते बिगड़ा बाइक सवार का संतुलन, सड़क पर गिरा

शेयर करें:

Road accident shimla

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाही आए दिन सड़क हादसों के ग्राफ को बढ़ा रही है। इन हादसों में जहां कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं, तो कई घरों के इकलौते कमाने वाले दुनिया छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां ओवरटेक करने के चक्कर में एक 22 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। 

22 साल के युवक की दर्दनाक मौत

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बीते रोज सोमवार को शिमला में आरटीओ क्रॉसिंग से ओल्ड बस स्टैंड को जोड़ने वाली सड़क पर हुआ है। इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान ठियोग निवासी 22 वर्षीय विक्की के रूप में हुई है। विक्की बाइक पर सवार था और तेज रफ्तार में ओवरटेक करने के दौरान संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिर गया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस विभाग में पदोन्नति परीक्षा की नई डेट घोषित, साइट क्रैश होने से हुई थी रद्द

ओवरटेक करते सड़क पर गिरा युवक

बताया जा रहा है कि विक्की अपनी बाइक पर रोज की तरह काम पर जा रहा था। इस दौरान आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी बीच अचानक मोड पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और विक्की सड़क पर जा गिरा। इस हादसे में विक्की गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत ही आईजीएमसी शिमला पहुंचाया। लेकिन यहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें : मंत्री जगत नेगी बोले- अगले मुख्यमंत्री के रूप में नाम कटने से विचलित हो रहे हैं जयराम ठाकुर

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जवान बेटे का शव देख कर मां बेसुध हो गई है। मां का रोदृरोकर बुरा हाल है और पिता बारदृबार यही कह रहे हैं कि हमारा जवान बेटा रोज़ की तरह निकला था, लेकिन अब कभी घर नहीं लौटेगा। परिवार और रिश्तेदारों के बीच मातम पसरा हुआ है।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का व्यवस्था परिवर्तन, 4 टॉप कुर्सियों पर कार्यवाहक अधिकारी, राज्यपाल ने लिया संज्ञान

परिजनों को सौंपा शव

पुलिस ने शिकायतकर्ता चमन लाल के बयान के आधार पर थाना बालूगंज में बीएनएस की धारा 281 और 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क पर यातायात भी बाधित रहा, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुचारु किया।

पुलिस कर रही जांच

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दुर्घटना की मुख्य वजह तेज रफ्तार और गलत ओवरटेक थी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उस समय सड़क पर अन्य वाहन कैसे चल रहे थे और क्या विक्की ने हेलमेट पहना हुआ था या नहीं। शिमला पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, तेज रफ्तार और ओवरटेक से बचें, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख