#यूटिलिटी
October 28, 2025
हिमाचल पुलिस विभाग में पदोन्नति परीक्षा की नई डेट घोषित, साइट क्रैश होने से हुई थी रद्द
तकनीकी खामी आई थी सामने
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की बहुप्रतीक्षित बी-1 परीक्षा, जो रविवार को कांस्टेबलों की हेड कांस्टेबल और एएसआई पदों पर पदोन्नति के लिए आयोजित की जानी थी, तकनीकी गड़बड़ी के चलते रद्द कर दी गई थी। अब विभाग ने इस परीक्षा की नई तिथि 9 नवंबर तय कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते रविवार को जब परीक्षा थी तो राज्यभर के कई केंद्रों पर ऑनलाइन सर्वर बार-बार फेल होता गया। कई स्थानों पर कंप्यूटर हैंग हो जाने के कारण परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित नहीं किया जा सका। तकनीकी टीमों के प्रयासों के बावजूद सिस्टम को रीस्टोर नहीं किया जा सका, जिसके बाद परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें : मंत्री जगत नेगी बोले- अगले मुख्यमंत्री के रूप में नाम कटने से विचलित हो रहे हैं जयराम ठाकुर
बताया जा रहा है कि आठ साल के लंबे अंतराल के बाद यह परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिससे हजारों अभ्यर्थी काफी उत्साहित हैं। प्रदेशभर से 4,461 पुलिस कर्मी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र सभी जिलों में स्थापित किए गए हैं, ताकि कर्मचारियों को यात्रा की कठिनाई न झेलनी पड़े।
परीक्षा रद्द होने की सूचना मिलते ही अभ्यर्थियों में निराशा फैल गई। कई अभ्यर्थियों ने कहा कि वे महीनों से तैयारी कर रहे थे, लेकिन तकनीकी खामी ने सारा प्रयास बेकार कर दिया। हालांकि, पुलिस मुख्यालय ने इस असुविधा के लिए अभ्यर्थियों से खेद जताते हुए आश्वासन दिया है कि अगली परीक्षा बिना किसी रुकावट के संपन्न कराई जाएगी।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस बार परीक्षा प्रणाली को और बेहतर किया जाएगा। सर्वर की क्षमता बढ़ाने, नेटवर्क सपोर्ट मजबूत करने और तकनीकी टीमों को पहले से तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का व्यवस्था परिवर्तन, 4 टॉप कुर्सियों पर कार्यवाहक अधिकारी, राज्यपाल ने लिया संज्ञान
पुलिस विभाग का कहना है कि नई परीक्षा तिथि 9 नवंबर को तय कर दी गई है और इस बार सभी केंद्रों पर तकनीकी ट्रायल रन आयोजित किया जाएगा, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की दिक्कत दोबारा न आए। बहरहाल, बी-1 परीक्षा रद्द होने की यह घटना विभाग के लिए एक बड़ा सबक साबित हुई है। अब देखना होगा कि 9 नवंबर को होने वाली परीक्षा कितनी पारदर्शी और तकनीकी रूप से सफल रहती है।