#हादसा

December 6, 2025

हिमाचल : दोस्त की शादी में जा रह थे 2 फौजी, गहरी खाई में समाई कार- कोई नहीं बचा

600 मीटर गहरी खाई में गई किया सोनेट

शेयर करें:

mandi accident

मंडी। हिमाचल में सड़क हादसों के आंकड़ों में आया उछाल इस बात की गवाही देता है कि इन घुमावदार सड़कों पर सावधानी से चलना कितना जरूरी है। दुख इस बात का है कि पहाड़ की ये जानलेवा सड़कें कब किसकी खुशियों को खाई में धकेल दें, कोई नहीं जानता। कुछ ऐसा ही मामला मंडी जिला से भी सामने आया है, जहां दोस्त की शादी में जा रहे दो सेना जवानों की कार खाई में जा गिरी। जिसके बाद शादी की तमाम खुशियां जैसे राख हो गई है। 

600 मीटर खाई में गिरी कार

मंडी जिले में देर शाम एक कार लगभग 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें भारतीय सेना में सेवारत दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों अपने दोस्त अमर की शादी में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मौत ने घात लगा ली।

 

यह भी पढ़ें : परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़- बहन के अंतिम संस्कार से लौट रहे भाई ने त्यागे प्राण

महिला ने फोन पर बताया- यहां गाड़ी गिरी है 

जानकारी के अनुसार, दो कारों में सवार होकर सभी मित्र मंडी से ब्रेगन गांव में होने वाली शादी के लिए निकले थे। शाम 6 बजे मंडी से चले दोनो वाहन दरलोग के पास पहुंचे तो आगे वाली कार के युवकों ने नोटिस किया कि पीछे चल रही उनकी दोस्त की गाड़ी कहीं दिखाई नहीं दे रही।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में नशा बना आफत- 72 साल का बुजुर्ग भी कर रहा था तस्करी, पुलिस ने धरे 3 आरोपी

 

कई बार कॉल किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं। अचानक फोन किसी अनजान महिला ने उठाया, जिसने कहा कि गाड़ी नीचे गिर गई है… फोन मुझे नीचे रास्ते में मिला है।

दोनों जवान खाई में बाहर पड़े मिले, घटनास्थल पर मौत

दोस्त फौरन वापस मुड़े और मौके तक पहुंचे। खाई में उतरकर देखा तो किया सोनेट (HP 33 G 0204) क्षतिग्रस्त पड़ी थी और पास ही दोनों जवानों के शव बाहर गिरे हुए थे।

मृतकों की पहचान

  • नितेश (32) निवासी टारना हिल, मंडी
  • महेन्द्र कुमार, जेएंडके राइफल, निवासी दूसरा खाबू, सरद्वार

यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टा तस्करी का भंडाफोड़: 3 हुए अरेस्ट, एक बैंक अधिकारी भी शामिल

दोनों सेना में जवान

बता दें कि दोनों सेना में सक्रिय ड्यूटी पर तैनात थे। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दुख का माहौल है। वहीं, परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा कि दोनों जवान अब उनके बीच नहीं रहें।

मामला दर्ज, पुलिस जांच शुरू

दूसरी कार में सवार उनके साथी कीर्तिमान के बयान के आधार पर पुलिस ने चालक नितेश के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस हादसे के सटीक कारणों की जांच कर रही

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख