#हादसा

December 17, 2025

बहु-बेटे के साथ हिमाचल घूमने आई महिला की मौ*त- देर रात हुआ कुछ ऐसा, जानें

सिविल अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

शेयर करें:

tourist death in manali

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश की वादियों में सुकून तलाशने आई एक महिला पर्यटक के लिए मनाली की यात्रा अंतिम साबित हुई। परिवार के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचीं 61 वर्षीय महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई और इलाज से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद न सिर्फ परिवार बल्कि होटल और अस्पताल परिसर में भी शोक का माहौल बन गया।

पश्चिम बंगाल से हिमाचल घूमने आई थी महिला

प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में घूमने आई पश्चिम बंगाल की एक महिला पर्यटक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतका की पहचान 61 वर्षीय मोनिका बाइन के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने मनाली पहुंची थीं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घायल पिता से मिलने घर आ रहा था फौजी बेटा, सड़क पर पलटी कार- नहीं बचा बेचारा

14 दिसंबर को पहुंची थीं मनाली

जानकारी के अनुसार मोनिका बाइन पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के रानाघाट तहसील स्थित देवोग्राम की रहने वाली थीं। वह 14 दिसंबर को अपने बेटे मोनूजीत बाइन, बहू बिदिशा बाइन और पोते मेथ्यू के साथ मनाली पहुंची थीं। परिवार ने मनाली के अलेउ क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहराव किया था।

रात में अचानक बिगड़ी तबीयत

परिजनों के मुताबिक देर रात मोनिका बाइन की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्होंने पहले अपनी नियमित दवा ली और आराम करने की कोशिश की, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। तबीयत लगातार बिगड़ती देख परिजन घबरा गए और तुरंत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के बागवानों को सुप्रीम कोर्ट से राहत- नहीं कटेंगे सेब के बगीचे, HC का फैसला रद्द

सिविल अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

परिजन मोनिका बाइन को आनन-फानन में मनाली के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण अचानक तबीयत बिगड़ना बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने मामले की औपचारिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : दिसंबर में हिमाचल गर्म- पहाड़ों से गायब है चांदी, आखिर कब होगी बारिश-बर्फबारी; जानें

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

महिला पर्यटक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। जिस यात्रा को यादगार बनाने के इरादे से परिवार मनाली आया था, वही यात्रा जिंदगी भर का गम छोड़ गई। होटल स्टाफ और अन्य पर्यटकों में भी घटना को लेकर शोक का माहौल देखा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और परिजनों से संपर्क कर आगे की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख