#हादसा

December 17, 2025

हिमाचल : घायल पिता से मिलने घर आ रहा था फौजी बेटा, सड़क पर पलटी कार- नहीं बचा बेचारा

उपमुख्यमंत्री मुकेस अग्निहोत्री ने जताई संवेदना

शेयर करें:

UNA ACCIDENT NEWS

ऊना। एक पिता अस्पताल के बिस्तर पर जिंदगी की जंग लड़ रहा था और बेटा देश की वर्दी पहनकर सैकड़ों किलोमीटर दूर से बस एक झलक पाने घर लौट रहा था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। घर पहुंचने से पहले ही सड़क हादसे ने उस बेटे की सांसें छीन लीं। खबर हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से सामने आई है,जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दुख की लहर दौड़ पड़ी है। 

घायल पिता से मिलने आ रहा था बेटा

ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र के बालीवाल गांव निवासी गुरदेव सिंह बीते दिनों एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पिता के घायल होने की खबर जैसे ही सेना में तैनात उनके पुत्र हरविंदर सिंह तक पहुंची, वह मेरठ से अपने एक साथी के साथ गाड़ी में सवार होकर तुरंत घर के लिए रवाना हो गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के बागवानों को सुप्रीम कोर्ट से राहत- नहीं कटेंगे सेब के बगीचे, HC का फैसला रद्द

पंजाब के राजपुरा में हुआ हादसा

परिवार के अनुसार, हरविंदर सिंह को जैसे ही पिता के एक्सीडेंट की जानकारी मिली, उसने बिना देर किए छुट्टी लेकर घर आने का फैसला किया। रास्ते भर उसके मन में सिर्फ यही था कि किसी तरह जल्द से जल्द पिता तक पहुंच जाए और उनका हाल जान सके। लेकिन पंजाब के राजपुरा के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में हरविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ समय बाद उसने दम तोड़ दिया। यह खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिता का हुआ निधन, मां ने कर ली दूसरी शादी- बेसहारा 4 मासूम झोपड़ी में रहने को मजबूर

घायल पिता ने खोया जवान बेटा

क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। वहीं, बेटे की मौत की खबर ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। घायल पिता को विश्वास ही नहीं हो पा रहा है कि जो बेटा उनसे मिलने के लिए आ रहा था, वो अब उसकी अर्थी ही देख पाएंगे।

यह भी पढ़ें : दिसंबर में हिमाचल गर्म- पहाड़ों से गायब है चांदी, आखिर कब होगी बारिश-बर्फबारी; जानें

गांव में शोक की लहर

हरविंदर सिंह की मौत की खबर जैसे ही बालीवाल गांव पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गांव में हर आंख नम है और लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं।

डिप्टी CM ने जताई संवेदना

इस दुखद घटना पर डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज के माध्यम से पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि यह अपूरणीय क्षति है और सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख