#विविध
November 9, 2025
जल्द परिणय सूत्र में बंधेंगी डिप्टी CM की लाडली आस्था, आज की धाम में बुलाए 10 हजार से ज्यादा लोग
22 नवंबर को शादी करेंगी आस्था अग्निहोत्री
शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इससे पहले डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने अपने गृह जिले में आशीर्वादोत्सव नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन रखा है जिसमें बड़े-बड़े लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है। गौरतलब है कि आस्था 22 नवंबर को शादी करने वाली हैं। इसी उपलक्ष्य पर गोंदपुर जयचंद में आज पहाड़ी धाम का आयोजन किया गया है।
ये आयोजन उप मुख्यमंत्री के आवास गोंदपुर जयचंद से करीब 500 मीटर की दूरी पर सजाए गए पंडाल में हो रहा है। गौरतलब है कि कार्यक्रम के लिए 10 हजार लोगों को न्यौता दिया गया है। खास मेहमानों में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल भी शामिल हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पहाड़ी धाम तैयार की जा रही है। इसके लिए बिलासपुर, कांगड़ा व मंडी जिलों के रसोइए पहुंचे हुए हैं। तीनों जिलों की धाम बहुत प्रसिद्ध है, ऐसे में तीनों जिलों के मशहूर रसोइयों को ऊना बुलाया गया है जो बेहतरीन धाम तैयार कर सकें।
वहीं कार्यक्रम में पंजाबी व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिलेगा। ऐसे में पंजाबी व्यंजनों के लिए भी पंजाब से कारीगरों को बुलाया गया है। गौरतलब है कि जिला ऊना पंजाब से लगता है, यही वजह है कि लोग पंजाबी जायका भी पसंद करते हैं इसलिए पंजाब के कारीगर भी बुलाए गए हैं।
संत डेरा बाबा ढांगू वाले बाबा अनूप जी महाराज डॉ. आस्था व सचिन शर्मा के विवाह के उपलक्ष्य पर आशीर्वाद देने पहुंचे थे। डेरा बाबा श्री गरीब दास कांगड़ के संत राकेश दास महाराज एवं बाबा सुरजीत सिंह हीरां वाले गोंदपुर जयचंद में उपमुख्यमंत्री व उनकी बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।